पब्लिक को दिलाई राहत, एसएसपी ने दी शाबासी

साइबर जालसाजों से बचने को चला रहे अभियान

लॉकडाउन में पब्लिक को झांसा देकर एकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की शिकायत पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की। लॉकडाउन के दौरान साइबर सेल के पुलिस कर्मचारियों की सक्रियता से 10 लाख 42 हजार 110 रुपए वापसी हुई। शनिवार को एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता ने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल के कामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साइबर सेल टीम के प्रभारी-एसआई महेश कुमार चौबे, सीसीओ शशिकान्त जायसवाल, सीसीओ शशिशंकर राय साइबर सेल, महिला कांस्टेबल नीतू नाविक को शाबासी दी।

48 के एकाउंट में वापस हुई रकम

साइबर सेल ने एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी पूछकर पैसे निकालने, फेसबुक अकाउंट हैककर रुपए मांगने, फोन पे, पेटीएम पर कैश बैक/ रिवा‌र्ड्स प्वाइंट के नाम पर लिंक भेजकर रुपए निकालने की शिकायतों पर कार्रवाई की। एक मार्च से लेकर 23 मई तक हुई कार्रवाई में 48 पीडि़तों की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच की। विभिन्न प्रकार से हुई जालसाजी की रकम 10 लाख 42 हजार 110 रुपए वापस कराने में टीम सफल रही। एसएसपी ने कहा कि टीम वर्क अच्छा है। इसे बेहतर बनाने की जरूरत है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Posted By: Inextlive