साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों की मदद में जुटी पुलिस रुपए वापस लौटाने की कोशिश में लगी है. शर्त यह है कि साइबर ठगी की शिकायत निर्धारित समय सीमा के भीतर की गई हो. साइबर थाना ने एक पीडि़त के अकाउंट से निकले छह लाख छह रुपए वापस कराने में सफलता पाई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उधर साइबर सेल ने नवंबर माह तक कुल 86 लोगों का करीब 19.50 लाख रुपया वापस कराया है। एसएसपी का कहना है कि इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। सावधानी बरतरकर ही साइबर ठगी के मामलों से बचा जा सकता है। 24 घंटे में शिकायत करने वालों को राहत साइबर सेल से जुड़े लोगों का कहना है कि साइबर ठगी के शिकार होने पर 24 घंटे के भीतर शिकायत करना जरूरी होता है। साइबर सेल की सेंट्रल हेल्प लाइन नंबर पर इसकी सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई होती है। किसी के अकाउंट से खरीदारी और या फिर वॉलेट में रुपए ट्रांसफर करने के मामले में साइबर सेल उनका पैसे को होल्ड कराकर अकाउंट में वापसी करा देता है। फैक्ट फीगर जनवरी से नवंबर माह तक साइबर ठगी के मामले - 200 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराने वाले पीडि़त - 86


इनके रुपए हुए वापस - साइबर थाना ने पीडि़त रतन सिंह के अकाउंट से 06 लाख छह हजार रुपए वापस कराए - साइबर सेल ने गगहा निवासी रमाकांत के एकाउंट से एक लाख 50 हजार रुपए वापस कराए- पीडि़त नीरज मिश्रा का एक लाख 37 हजार - विनय कुमार के अकाउंट से 90 हजार रुपए

- प्रियंका जायसवाल और सर्वेश कुमार के 50-50 हजार रुपए - रिटायर सीओ गदाधर तिवारी के 49 हजार रुपए - राजन पांडेय और कृति के 35-35 हजार रुपए बरतें यह सावधानी - अपना यूजर आईडी और पासवर्ड कभी भी किसी से शेयर न करें। - मोबाइल नंबर, नाम और डेट आफ बर्थ को अपना पासवर्ड न बनाएं। - सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान व्यक्ति फ्रेंड रिकवेस्ट न स्वीकार करें। - फेसबुक प्रोफाइल को लॉक रखें। किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक ना करें। - साइबर क्राइम के शिकार होने पर टोल फ्री नंबर 155260 पर तत्काल शिकायत करें। साइबर ठगी के बारे में जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दें। इससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी। टोल फ्री नंबर 155260 पर काल करके मदद ली जा सकती है। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive