- 232 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ने तोड़ा दम

GORAKHPUR:

गोरखपुर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रिकार्ड के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 232 नए केसेज आए हैं। वहीं, 1296 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है। इतने बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। जिससे गोरखपुराइट्स ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पहली बार ऐसा है जब एक साथ इतने मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 11496 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि कुल 13460 केस हो चुके हैं। जबकि 164 की मौत हुई है। सीएमओ ने बताया कि एक्टिव केस 1784 है। ये भी मरीज बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। जितने तेज गति से कोरोना के केसेज बढ़े हैं। उतने ही तेजी के साथ रिकवरी भी हुए हैं। चूंकि 90 प्रतिशत केसेज एसिंम्टोमेटिक केसेज वाले थे। ऐसे में रिकवरी भी अच्छी है। यह राहत भरी खबर है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1784

स्वस्थ हुए -11496

मौत - 164

कुल केसेज - 13460

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 232

कोरोना को मात दिए - 1296

मौत - 01

सिटी में नए केस - 187

रूरल में - 36

सिटी में - 187 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 60

गोरखनाथ क्षेत्र में - 16

कोतवाली में -12

कैंट में - 59

रामगढ़ताल में -20

गुलहरिया में -02

राजघाट में -11

चिलुआताल में - 03

तिवारीपुर में -04

रूरल में - 36 केस

बड़हलगंज में - 02

चरगावां में -17

खोराबार में -04

पिपराईच में -07

पिपरौली में -01

सरदारनगर में -04

गोला में -01

अन्य -09

कुल केस -232

वर्जन

कोरोना के 232 नए केसेज आए हैं। जबकि 24 घंटे में 1296 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 24 घंटे में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। गोरखपुर में कुल 13,460 केस हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ- महज 232 आए नए मामले, एक ने तोड़ा दम

Posted By: Inextlive