- पत्रकार स्वर्गीय योगेश्वर सिंह टी-20 कैश मनी टूर्नामेंट 2021

GORAKHPUR: डीए स्पो‌र्ट्स क्रिकेट एकेडमी के सहारा स्टेट ग्राऊंड में खेली जा रहे कॉम्प्टीशन में शनिवार को पहला मैच डीए स्पो‌र्ट्स क्रिकेट एकेडमी और रॉयल क्रिकेट एकेडमी बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर डीए क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में 4 विकेट नुक्सान पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से पंकज शुक्ला ने 49 रन अजय ने 49 रन बनाए। राहुल सिंह ने 40 रन का योगदान दिया। रॉयल एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदि यादव, सचिन जयदीप, राज किशन एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में ही 5 विकेट के नुक्सान पर 65 रन बना सकी। रॉयल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से जयदीप ने 17 रन ने मदन गोपाल ने 16 रन का योगदान दिया। डीए क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दुर्गेश् सिंह ने 2 विकेट, पंकज उपाध्याय और पंकज शुक्ला ने एक-एक विकेट झटके। दूसरे मैच में एनई रेलवे ने आर एस क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर आरएस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 20 ओवर में 113 रन बना सकी। आरएस एकेडमी की तरफ से अविनाश ने 27 व सुजन ने 23 रन बनाए। एनई रेलवे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राम आशीष 4 विकेट व अनु व अमित ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य की पिछा करने उतरी पूर्वोतर रेलवे ने अनु के 57 रन नाबाद और अभिषेक के 31रन के पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आरएस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कामरान ने 2 विकेट झटके।

Posted By: Inextlive