Gorakhpur : गोरखपुर जंक्शन से ऐसे बच्चों को बरामद किया गया है जिन्हें खरीद?फरोख्त के लिए ले जाया जा रहा था. यह खुलासा हुआ. जंक्शन के 3-4 नंबर प्लेटफार्म से आरपीएफ द्वारा बरामद किए गए चार बच्चों से. आरपीएफ के?अनुसार बच्चों ने बताया कि एक ठेकेदार उन्हें मोतिहारी से जम्मू ले जा रहा था लेकिन स्टेशन पर ही इन बच्चों को पकड़ लिया गया और इनके पैरेंट्स को सूचना देकर अपना घर को सौंप दिया गया. बच्चों ने बताया कि मुन्ना नाम का एक दलाल उन्हें मोतीहारी से जम्मू सिलाई-कढ़ाई के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन स्टेशन पर यह चारों आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए.


पापा के कहने पर जा रहे थेआरपीएफ ने बच्चों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो चारों बच्चे सोनू, होरिल, मुन्ना और शत्रुघन ने बताया कि वह पापा के कहने पर जम्मू जा रहे थे। इन चारों के पिता की हालत सीरियस थी। इसलिए नौकरी के लिए इनके पिता दलाल के जाने को कहा था। लेकिन गोरखपुर जंक्शन पर बच्चों को आरपीएफ ने पकड़कर खाना पीना खिलाकर उन्हें 'अपना घरÓ के को-आर्डिनेटर दीपक को सौंप दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इन चारों बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 'अपना घर'  को सुपुर्द कर उन्हें जल्द ही उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive