मानसून सीजन में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. महानगर के शेषपुर वार्ड में डेंगू का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चार लोगों में डेंगू की तस्दीक हुई है. सभी ने प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराई है. एक मरीज की तबीयत ज्यादा खराब है. उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाबत शेषपुर वार्ड के पार्षद संजीव सिंह सोनू ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पार्षद ने बताया कि वार्ड 67 में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां पर शेषपुर दीवान दयाराम खूनीपुर और साहबगंज में मरीज मिले हैं. इन क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. फागिंग की जरूरत है.


गोरखपुर (ब्यूरो).पार्षद ने बताया कि वार्ड के एक परिवार के दो सदस्य बीमार है। जिसमें 14 वर्ष का किशोर और 23 वर्ष का युवक शामिल है। दोनों भाई है। किशोर की तबीयत ज्यादा खराब है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसे बड़े भाई की तबीयत अपेक्षाकृत बेहतर है। कालोनी के दो और लोग भी इसकी चपेट में है। कई लोग बुखार से पीडि़त हैं। प्राइवेट में कराई है जांचपार्षद ने बताया कि मरीजों ने प्राइवेट अस्पताल में संचालित पैथोलॉजी से जांच कराई है। वहीं से डेंगू होने की जानकारी मिली है। इसकी बुधवार को सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी। अभी कोई सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। बुधवार को जानकारी कर डेंगू की पुष्टि की जाएगी। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive