दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले को 955 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात देंगे. महंत दिग्विजयनाथ पार्क में गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इनमें से करीब 933 करोड़ की परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं. जबकि लोकार्पित होने वाली 22 करोड़ की 22 अन्य परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जुड़ी हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम रविवार शाम चार बजे एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 4.10 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रांत सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सीएम शाम पांच बजे दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम यहां जीडीए की 316.37 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें 18.09 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से पूरी की गई हैं। जीडीए की ओर से प्रस्तावित 513.04 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 63.15 करोड़ की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से स्वीकृत हैं। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 103.57 करोड़ रुपए लागत की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास कराएगा जीडीए


नगर निगम में शामिल 32 गांवों में विकास के ये कार्य भी जीडीए की ओर से कराए जाएंगे। लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद सीएम जीडीए की नई वेबसाइट को लांच करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम शाम छह बजे विकास भवन पहुंचेंगे और निपुण भारत निगरानी केंद्र (मॉनिटरिंग सेंटर) का लोकार्पण करेंगे। यहां निगरानी केंद्र की गतिविधियों पर आधारित वीडियो का प्रस्तुतीकरण देखेंगे और केंद्र के डैशबोर्ड का अवलोकन करेंगे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यासशिलान्यासपरियोजना लागतग्रीनवुड अपार्टमेंट 358.36गोरक्ष एन्क्लेव 50.30राप्ती ग्रीन्स 40.61नगर क्षेत्र के 12 स्कूल .6232 गांवों में सड़क-नाली 103.58लोकार्पणपरियोजना लागतलेक व्यू आवास योजना 85.52लोहिया एन्क्लेव प्रथम चरण 140.66लोहिया एन्क्लेव द्वितीय चरण 72.10अवस्थापना निधि के काम 1822 अन्य कार्य 22नोट -सभी परियोजनाओं की लागत करोड़ रुपए में हैं।इंसेट

दृष्टिबाधित बच्चों को मिलेगा अनुकूलित टेबलेटसीएम योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को उपकरण भी वितरित करेंगे। गोरखपुर मंडल के 414 दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टेबलेट का वितरण किया जाएगा। गोरखपुर जिले के पूर्ण श्रवणबाधित 316 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा। दोनों योजनाओं में 10-10 बच्चों को मंच पर सीएम के हाथों उपकरण मिलेंगे। जिले के 264 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट का वितरण किया जाएगा। 55 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट का वितरण किया जाएगा। दोनों योजना में पांच-पांच बच्चे मंच पर सीएम के हाथों लाभ पाएंगे। वर्जन सीएम 955 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे गोरखपुर का और कायाकल्प होगा। पार्षदगण और जनता बड़ी संख्या में महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचे और शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम की साक्षी बने। सीताराम जायसवाल, मेयर गोरखपुर

Posted By: Inextlive