GORAKHPUR : अब रात में देवरिया बाईपास से गुजरना आसान होगा. रात के समय होनी वाली दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक विराम लग जाएगा. अब अंधेरा इस राह पर राहगीरों का पीछा नहीं करेगे क्योंकि जीडीए इस बाईपास पर उजियारा करने की कवायद शुरू कर दी है. जीडीए यहां 123 जगहों पर स्ट्रीट प्वाइंट लगाने जा रहा है. यह स्ट्रीट प्वाइंट देवरिया बाईपास तिराहे से कांशीराम शहरी गरीब आवास कॉलोनी तक लगाया जाएगा. जीडीए अफसरों की मानें तो एक माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा.


पहली बार लाइटिंग करने की तैयारीदेवरिया बाईपास पर पहली बार जीडीए लाइटिंग करने की तैयारी कर रहा है। जीडीए के एक जूनियर इंजीनियर का कहना है कि छह माह पहले ही यह प्रस्ताव बना था, लेकिन पैसा न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था। कुछ दिन पहले ही इसके लिए 20 लाख रुपए मिले हैं। पैसा मिलते ही काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक 10 फीटिंग लगा दी गई है। 4 किमी लंबी इस सड़क पर 123 फीटिंग लगाई जाएगी। इसके लिए अलग से 220 केवीए की लाइन भी साथ में बिछाई जा रही है, ताकि एक जगह से एक साथ सभी लाइटें जलाई बुझाई जा सके।
रात को बाईपास पर पूरा अंधेरा छा जाता था, जिससे आए दिन कोई न कोई बड़ी या छोटी घटना होती रहती थी। जीडीए की ओर से 4 किमी तक सड़क पर स्ट्रीट प्वाइंट लगाया जा रहा है ताकि अंधेरे के कारण हो रही घटनाओं को रोका जा सके।पंकज तिवारी, एक्सईएन, जीडीए

Posted By: Inextlive