जिले में खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देने के लिए रखे जाने वाले मानदेय प्रशिक्षक के लिए एक और मौका है। रीजनल स्पोट््र्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देने के लिए मानदेय प्रशिक्षक तैनात किए जाने हैं। निर्देश के तहत पहले 10 खेलों के लिए तैनाती होनी थी लेकिन अब 21 खेलों के लिए प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे।


गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले 16 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे, लेकिन सात खेलों के लिए सिर्फ 10 लोगों ने आवेदन किया था। जिसके बाद विभाग ने कई और गेम्स को इसमें शामिल करते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। प्रशिक्षकों को हर माह 10 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। इसके लिए एनआईएस य़ा एनएलआईपीई कोच ही आवेदन कर सकते हैं। इनके पास स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया या लक्ष्मी बाई इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से जारी 10 माह का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 30 सितंबर तक आवेदन


ट्रेनर्स के लिए अप्लीकेशन जमा करने की प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स 30 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मानदेय प्रशिक्षकों के लिए खेल विभाग ने कुछ मानक तय किए हैं, जिसे फुलफिल करने के बाद ही कोचेज को खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देने का मौका मिलेगा। अप्लीकेशन फॉर्म रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम के ऑफिस में जमा किए जाएंगे। इसके लिए खेल विभाग ने दोपहर 2 बजे तक की टाइमिंग तय की है। इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म जमा करने वाले कैंडिडेट्स के आवेदन पर कोई विचार नहीं होगा। अगर इसमें किसी तरह की समस्या आ रही है तो प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और शमशाद अंसारी से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

यह हैं शर्तें -

- 10 हजार रुपए निर्धारित मानदेय पर होगी शिक्षकों की तैनाती- 25 से 60 साल होनी चाहिए कैंडिडेट्स की उम्र- अंशकालिक मानदेय के लिए एलिजिबिल्टी ग्रेजुएशन, जबकि इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए इंटरमीडिएट है।- एनआईएस या एलएनआईपीई का डिप्लोमा होना जरूरी है।- कैंडिडेट्स को सेवा योजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।- सेलेक्शन ट्रायल में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट्स को खेलों इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।- खेल विभाग से इन खेलों में तैनाती होने पर उनकी तैनाती निरस्त मानी जाएगी।- सेलेक्शन में पार्टिसिपेट करने के लिए किसी तरह की फीस नहीं पे करनी है।इन खेलों में आवेदन - हॉकीफुटबॉलबैडमिंटनवेट लिफ्टिंगपॉवर लिफ्टिंगवॉलीबालजिम्नास्टिक बॉक्सिंगहैंडबॉलकबड्डीअर्चरीटेबल टेनिसतलवारबाजीताइक्वांडोस्वीमिंग क्रिकेटखो-खोशूङ्क्षटगसाइकिङ्क्षलगवुशु कराटे अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षकों की तैनाती की जानी है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले 16 सितंबर दोपहर 2 बजे तक इसकी डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। वहीं 10 की जगह 21 खेलों में प्रशिक्षक अप्लाई कर सकते हैं।- आले हैदर, आरएसओ, गोरखपुरgorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive