साइबर क्रिमिनल ने शहर अपना जाल दिया है। ऑनलाइन फ्रॉड से लेकर क्लोन बनाकर रुपए निकालने का खेल चल रहा है। किसी से जानकारी लिए बिना ही लोगों के अकाउंट से रुपए चुराने वाले गैंग के साथ-साथ कई तरह शातिर लोगों को शिकार बना हरे हैं. पुलिस का केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. अधिकांश मामलों में पुलिस को मिली है। दो मामलों में मथुरा के गैंग के सहित कई लोगों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है।


गोरखपुर ( ब्यूरो)। पिछले करीब डेढ़ साल से पुलिस की कार्रवाई की रफ्तार बढ़ी हुई है। बावजूद इसके साइबर क्रिमिनल एक्टिव हैं। जोन में करीब डेढ़ सौ लोगों को हर माह साइबर ठगी का शिकार बनाया है। इनमें 15-20 केस अकेले गोरखपुर में सामने आए हैं। सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉडजिले में हाल के दिनों में जो भी मामले सामने आए हैं। उनमें सबसे ज्यादा फ्रॉड ऑनलाइन हुए हैं। काल करके किसी इनाम का झांसा देना, बैंक एकाउंट बंद कर देने की धमकी, कोरोना में लाभ और नुकसान को लेकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, खरीदारी के दौरान ठगी सहित कई प्रकरण सामने आए हैं। इतने मामले आए सामने गोरखपुर जोन में कुल जिले - 11साइबर क्राइम के मामले हुए रजिस्टर्ड - 2510एटीएम फ्रॉड और बैंक के मामले - 1842गोरखपुर जिले में अब सामने आए मामले - 471 मामले सौ से अधिक साइबर क्रिमिनल


पुलिस के रिकॉर्ड में साइबर क्राइम करने वाले सौ से अधिक शातिरों को रजिस्टर्ड किया गया है। इनमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती श्रावस्ती जैसे शहरों में 100 से ज्यादा साइबर अपराधी सक्रिय हैं जबकि गोरखपुर में 50 और देवरिया में 30 लोगों को अरेस्ट करके पुलिस जेल भेज चुकी है।

जिला संख्यागोरखपुर 471देवरिया 454कुशीनगर 332महराजगंज 247बस्ती 154संतकबीरनगर 141सिद्धार्थनगर 49गोंडा 179बहराइच 261बलरामपुर 167श्रावस्ती 52ये गिरोह अधिक एक्टिव मेवाती गिरोहजामताड़ा गिरोहप्रतापगढ़ का गिरोह

साइबर क्राइम को रोकने के लिए जोन के सभी जिलों में पुलिस अवेयरनेस कैंपेन चला रही है। पब्लिक को साइबर अपराधों के बारे में बताया जा रहा है। साइबर पुलिस स्टेशन और जिले की साइबर सेल भी काम कर रही है। पुलिस ने कई मामलों का पर्दाफाश किया है। जो मामले लंबित हैं उनमें भी जांच चल रही है। - अखिल कुमार, एडीजी जोनgorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive