प्री पीएचडी स्टूडेंट्स ने मंगलवार को डीडीयू यूनिवर्सिटी मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि मेन गेट पर तालाबंदी कर दी. प्रदर्शन कर रहे प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स कह रहे थे कि ढाई साल से उनके प्री-पीएचडी कोर्स को पूरा नहीं किया गया और ना ही सर्टिफिकेट जारी किया गया.


गोरखपुर (शिवाकर गिरि) । प्रदर्शन कर रहे प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स कह रहे थे, जो कोर्स छह महीने में पूरा हो सकता था। ढाई साल से उनके प्री-पीएचडी कोर्स को पूरा नहीं किया गया और ना ही सर्टिफिकेट जारी किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी मेन गेट पर तैनात यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड भी किनारे हो गए। कैंट थाने से आए पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को मनाने का बहुत प्रयास किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी में आने जाने वाले अन्य स्टूडेंट्स को दिक्कतें हुईं।अब तक नहीं करा सके पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन


दरअसल, प्री-पीएचडी कोर्स में दाखिलेके लिए सेशन 2019-20 बैच के स्टूडेंट्स छह महीने के कोर्स को अब तक पूरा नहीं कर सके हैैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन के लगातार आश्वासन के बाद भी कोर्स पूरा नहीं होने और पीएचसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्टार्ट नहीं होने की कंडीशन में प्री-पीएचडी स्टूडेंट्स का सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। मंगलवार दोपहर तीन दर्जन से ऊपर स्टूडेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि ढाई साल तक उनके कोर्स को पूरा नहीं किया जा सका। यह दुर्भाग्य है। स्टूडेंट्स कर रहे थे प्रमोट करने की डिमांड

प्रदर्शन पर बैठे स्टूडेंट्स की मांग थी कि उन्हें प्रमोट किया जाए या तो एग्जाम कराए जाएं। उन्होंने बाकायदा वीसी को इसको लेकर अपनी मांग पत्र इमेल किया। प्री- पीएचडी में 2019-20 बैच की एग्जाम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक नहीं करा पाया है। प्रदर्शन पर बैठे स्टूडेंट्स ने बताया कि इसके पहले भी वह कई बार इसकी मांग कर चुके हैं। हजार के पार स्टूडेंट्स हैं अधर मेंप्रदर्शन पर बैठे स्टूडेंट राजेश सिंह, रिया निषाद, प्रवीण कुमार पांडेय, रितु, पुनम यादव समेत अन्य स्टूडेंट्स ने बताया कि प्री-पीएचडी 2019- 20 बैच में लगभग 940 स्टूडेंट्स हैं, जिनके अब तक प्री-पीएचडी कोर्स कंप्लीट नहीं हुए है।हरकत में आया यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन, सीबीसीएस पैटर्न के मुताबिक होगा 2019-20 का प्री-पीएचडी एग्जाम स्टूडेंट्स के धरने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से देर शाम को विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्री-पीएचडी 2019-20 के स्टूडेंट्स के एग्जाम यूनिवर्सिटी के ऑर्डिनेंस 2018 के मुताबिक सीबीसीएस पैटर्न पर कराए जाएंगे। पांच पांच क्रेडिट के रिसर्च मेथोडोलॉजी और कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स तैयार किया गया है। इसे लेकर सभी एचओडी से सुझाव मांगे गए हैं। इन सिलेबस को लेकर जो सुझाव आए हैं। उसे यूजीसी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है। इनके एग्जाम एचओडी से नहीं कराकर मिडटर्म एंडटर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम नियंत्रक ही कराएंगे।

2020-21 के स्टूडेंट्स के साथ इसी सेमेस्टर में होंगे प्री पीएचडी एग्जाम मंगलवार को कुलपति प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में करीब एक घंटे तक डीन, हेड, अधिकारियों से हुई चर्चा के उपरांत यही निष्कर्ष निकला। वीसी ने कहा, ऐसे स्टूडेंट्स को चिन्हित किया जाएगा जो बेवजह यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन के माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वीसी ने कहा, प्री पीएचडी एग्जाम के नोटिफिकेशन को लेकर सभी विभागाध्यक्षो से पूर्व में सुझाव मांगे गए थे। मगर किसी ने कोई सुझाव नहीं दिया है। इन स्टूडेंट्स के एग्जाम 2020-21 के स्टूडेंट्स के साथ इसी सेमेस्टर में होंगे। सीबीसीएस पैटर्न के मुताबिक ही होगी वर्ष 2019-20 की प्री पीएचडी एग्जाम
इन स्टूडेंट्स की धरना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से देर शाम को विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्री पीएचडी 2019-20 के स्टूडेंट्स की एग्जाम यूनिवर्सिटी के ऑर्डिनेंस 2018 के मुताबिक सीबीसीएस पैटर्न पर ही होंगी। पांच पांच क्रेडिट के रिसर्च मेथोडोलॉजी और कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स तैयार किया गया है। इसे लेकर सभी विगाध्यक्षों से सुझाव मांगा गया है। इन सिलेबस को लेकर जो सुझाव आया है उसे यूजीसी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है। इनकी एग्जाम विभागाध्यक्ष ना कराकर मिडटर्म एंडटर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम नियंत्रक ही कराएंगे।मंगलवार को कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में करीब एक घंटे तक चली डीन, हेड, अधिकारियों से हुई चर्चा के उपरांत यही निष्कर्ष निकला। वीसी ने कहा, ऐसे स्टूडेंट्स को चिन्हित किया जाएगा जो बेवजह यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन के माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वीसी ने कहा, प्री पीएचडी एग्जाम के नोटिफिकेशन को लेकर सभी विभागाध्यक्षो से पूर्व में सुझाव मांगा गया था, मगर किसी ने कोई सुझाव नहीं दिया है। इन स्टूडेंट्स की एग्जाम 2020-21 के स्टूडेंट्स के साथ इसी सेमेस्टर में होंगी।

Posted By: Inextlive