डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को वीसी प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई. इसमें उन सभी स्टूडेंट्स के लिए दो दिन का मौका दिया है जिन्होंने किसी कारणवश अभी फीस जमा नहीं किया है. यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज में कुल 252 ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने एडमिशन लिया मगर फीस नहीं जमा की है. इसके साथ ही प्रवेश समिति ने सीट में वृद्धि के लिए महाविद्यालयों से आए प्रस्ताव पर भी विचार किया.


गोरखपुर (ब्यूरो).वीसी ने कहा कि महाविद्यालयों को सीटों में वृद्धि की अनुमति इस शर्त पर होगी कि पहले यह सुनिश्चित हो कि स्वीकृत सीटें भर ली गई है। प्रवेश समिति ने सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में खाली सीटों को भरने पर चर्चा की। विभिन्न सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज के खाली सीटों को भरने के लिए यह निर्णय लिया गया कि किसी भी कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम की वेटिंग लिस्ट से स्टूडेंट्स को बुलाया जाए अगर वो उस कोर्स के लिए अनिवार्य अहर्ता पूरी करता हो। फैकल्टी ऑफ वोकेशनल स्टडीज के तहत रोजगारपरक तथा कौशल निर्माण पर केंद्रित सेल्फ फाइनेंस कार्यक्रमों को संचालित किया जाए। इन कोर्सेज में स्टूडेंट्स को आकर्षित करने के लिए फिर से विज्ञापित किया जाए।

Posted By: Inextlive