दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2022-23 में बीए और बीकॉम में एडमिशन के लिए हो रही काउंसिलिंग मेें बुधवार को 131 कैंडिडेट्स ने एडमिशन लिया. इसके साथ ही गुरुवार को होने वाली काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन कट ऑफ जारी कर दिया है. यह कट ऑफ बीए और बीकॉम कोर्सेज के लिए है. कट ऑफ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड है. कैंडिडेट्स अपना कट ऑफ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं. काउंसिलिंग में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स अपने कट ऑफ का मिलान अवश्य कर लें.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बीकॉम फस्र्ट सेमेस्टर24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) वेटिंग लिस्ट, ईडब्लूएस- 94 माक्र्स24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) वेटिंग लिस्ट, ओबीसी- 104 माक्र्स24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) वेटिंग लिस्ट, अनुसूचित जाति- 68 माक्र्स24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) वेटिंग लिस्ट, अनुसूचित जनजाति- 64 माक्र्स24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) मुख्य/वेटिंग लिस्ट, विशेष संवर्ग- उपलब्ध सीटों पर वरियता सेबीए फस्र्ट सेमेस्टर24 अगस्त(10-12:30 बजे तक) अनारक्षित संवर्ग - 80 माक्र्स तक -वेटिंग लिस्ट(10:00-3:00) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, समस्त(12:30-3:00) - अन्य पिछड़ा वर्ग(क्षैतिज आरक्षण) समस्त/ सेवारत सैनिक 68 माक्र्स तक(12:30-3:00) - अनुसूचित जाति(क्षैतिज आरक्षण) समस्त(12:30-3:00) -अनुसूचित जनजाति(क्षैतिज आरक्षण) समस्त

Posted By: Inextlive