- गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बचे हुए एग्जाम का शेड्यूल जारी

- प्रोफसर्स के पास आ रहीं स्टूडेंट्स की क्वेरीज

- 7 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे बचे एग्जाम

GORAKHPUR: मैं हॉट स्पॉट इलाके में हूं तो एग्जाम देने कैसे आउंगी, मैं यूनिवर्सिटी एग्जाम देने कैसे आऊं जब यातायात व्यवस्था ठप है, मै अरुणाचल प्रदेश में हूं, यहां से गोरखपुर आने के लिए कोई साधन अभी नहीं अवेलबल है। इस तरह के सवाल गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट प्रोफेसर्स से कर रहे हैं। डीडीयू प्रशासन द्वारा बचे हुए एग्जाम कराने के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसके बाद से दूर-दराज या कोविड-19 की चपेट में आए इलाकों से स्टूडेंट कॉल कर अपने तरह-तरह के सवाल प्रोफेसर्स से कर रहे हैं। वहीं छात्र नेताओं के भी कई गुट अलग-अलग एग्जाम का विरोध कर रहे हैं।

परीक्षा नियंत्रक से दर्ज कराया विरोध

छात्रनेता अनिल दूबे के नेतृत्व में आधा दर्जन छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की और कोरोना के प्रकोप के बीच एग्जाम कराने का विरोध किया। छात्र नेता अनिल दूबे ने कहा कि देश भर में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। इस समय एग्जाम कराने का मतलब टीचर्स, इम्प्लाई और स्टूडेंट की जान जोखिम में डालना है। जबकि पैरेंट्स अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से कतरा रहे हैं।

बताई छात्रों की समस्याएं

- रेड एवं कंटेनमेंट जोन के छात्र जान जोखिम में डालकर एग्जाम देने नहंीं आएंगे।

- एनुअल एग्जाम का असर हमारी प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ रहा है।

- दूर-दराज के बच्चों को ट्रांसपोर्ट की समस्या होगी।

- परिसर में केवल थर्मल स्कैनिंग कराकर प्रवेश देना अनुचित है।

- थर्मल स्कैनिंग से कोरोना वायरस को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।

- परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का माइक्रोलेवल पर पालन करा पाना मुश्किल होगा।

-रविवार को भी एग्जाम होगा तो स्टूडेंट मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।

-छात्रों से बिना बात किए डीडीयू प्रशासन फैसले लेता है।

-किराए का मकान लेकर रहने वाले छात्र को मकान मालिक दोबारा कमरा नहीं दे रहा है।

-छात्रों के स्टडी मटेरियल्स हॉस्टल में छूटे हैं।

-हॉस्टल खुलेगा तब सभी जोन के बच्चे एक साथ रहेंगे जो खतरनाक होगा।

वर्जन

हॉस्टल खोलने पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। जिनके एग्जाम किसी वजह से छूट जाते हैं तो उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार एग्जाम कराए जाएंगे।

ओम प्रकाश, रजिस्ट्रार, डीडीयू

कुछ बच्चों की कॉल आ रही हैं कि मैं हॉट स्पॉट एरिया में हूं तो एग्जाम देने कैसे आउंगा। अभी एग्जाम सात जुलाई से शुरू हो रहे हैं। इतने दिन तक कोई एरिया हॉट स्पॉट नहीं रहता है।

अमरेन्द्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक

Posted By: Inextlive