GORAKHPUR: एनई रेलवे ने लगातार बढ़ रही टिकटों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों की टाइमिंग में विस्तार किया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा करने के हकदार होंगे। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों की रेक संरचना, समय एवं रूट पूर्व की भांति रहेगा। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

यह है शेड्यूल -

- 08311 संबलपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 08312 मंडुवाडीह-संबलपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 01 जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 09057 ऊधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 09058 मंडुवाडीह-ऊधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 28 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 28 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर विषेष स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 05006 देहरादून- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 29 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 29 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।

- 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का समय विस्तार 01 जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा।

Posted By: Inextlive