देवरिया से जुड़े तार, क्राइम ब्रांच कर रही कैंप
सिधुआपार में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम तीन दिन से छापेमारी कर रही है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों के बारे में सुराग मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने देवरिया में कैंप कर रही है.
गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे। चार जिलों के बदमाशों पर पुलिस की नजरसोमवार को बदमाशों ने घर में घुसकर पुष्पा यादव की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस की छानबीन में देवरिया, मऊ, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले के बदमाशों पर पुलिस को संदेह है। इन जिलों में सुपारी लेकर मर्डर करने वाले शातिरों की फाइलें भी खंगाली जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों के बारे में अन्य जगहों से जानकारी मांगी है। देवरिया की तरफ भागे बदमाश
मर्डर कांड के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश देवरिया की ओर भागे थे। देवरिया में शूटरों की लोकेशन मिलने पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीन बदमाशों ने प्री प्लान तरीके से गोली चलाई जबकि घटना के लिए चार लोगों ने रेकी की थी। उन्होंने ही बदमाशों को बताया था कि पुष्पा घर में अकेली है। महिला का मर्डर करने वाले बदमाशों के बारे में कुछ क्लू मिले हैं। इसके आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही शूटरों को अरेस्ट करके वारदात की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी