-एडेड स्कूलों का डिटेल वेब पोर्टल पर रहेगा अवेलबल

-एक क्लिक में देख सकेंगे टीचर और स्टूडेंट की संख्या

GORAKHPUR: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों का पूरा डिटेल जल्द ही वेब पोर्टल पर अवेलबल होगा। नई शिक्षा नीति के तहत तैयार हो रहे वेब पोर्टल पर किस स्कूल में कितने टीचर, स्टूडेंट व स्टाफ हैं, वहां फीस कितनी है, वहां क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं आदि जानकारी बस एक क्लिक में सामने आ जाएगी। इससे जहां पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को स्कूल की जानकारी करने में आसानी होगी। वहीं टीचर्स और स्टॉफ का भी ब्योरा उसमें रहेगा। फर्जी टीचर्स पर भी प्रतिबंध लगाने में यह पोर्टल मददगार साबित होगा।

गोरखपुर में 117 एडेड स्कूल

वर्तमान में गोरखपुर जिले में कुल 117 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं। वेब पोर्टल विकसित हो जाने से इन सभी स्कूल्स के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए स्टूडेंट व पैरेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बीतें दिनों विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने भी इसको लेकर चर्चा की थी।

वर्जन-

वेब पोर्टल विकसित करने की तैयारी चल रही है। नई शिक्षा नीति को लेकर तैयार हो रहे इस पोर्टल के जरिए सभी एडेड स्कूलों की जानकारी एक जगह उपलब्ध हो सकेगी।

-योगेंद्र नाथ सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, गोरखपुर मंडल

Posted By: Inextlive