फेस्टिव सीजन आते ही मार्केट में रौनक दिखनी शुरु हो गई है. सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं. जैसे-जैसे मार्केट में भीड़ बढ़ रही है वैसे-वैसे कंपनीज और शॉप ओनर्स एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स मार्केट में लांच कर रहे हैं. इसके साथ ही तरह-तरह के डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर भी ला रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर सकें.


गोरखपुर (ब्यूरो).मार्केट की बात करें तो इन दिनों ऑफर्स की भरमार है। हर खरीद पर लोगों को एश्योर्ड गिफ्ट आइटम्स दिए जा रहे हैं। इसमें कोई भी आइटम लेने पर गिफ्ट दिया जा रहा है। हर खरीद पर स्पीकर, डिनर सेट, कॉफी सेट, पुडिंग सेट और कैसरोल जैसे गिफ्ट आइटम्स बतौर गिफ्ट दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही गिफ्ट आइटम्स की लंबी फेहरिस्त है, जो सामान के ऊपर डिपेंड है।लार्ज डिस्प्ले टीवी की हाई डिमांड
गोलघर स्थित इलेक्टॉनिक्स शॉप ओनर ने बताया कि कि इस समय बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी ज्यादा है। टीवी पर इस समय 30 से 35 परसेंट तक का डिस्काउंट चल रहा है। ज्यादातर लोग 55 इंच का टीवी खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा यह आइटम जीरो फाइनेंस पर भी उपलब्ध हैं। दो साल कोरोना की वजह से मार्केट काफी डाउन रहा था। मगर इस बार लोग खर्च करने के लिए तैयार हैं। दीवाली के साथ ही लोग शादियों के लिए शॉपिंग कर रहे हैं। कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स


फेस्टिव सीजन में मार्केट में ढेर सारे डिस्काउंट ऑफर्स चल रहे हैं। हर खरीद पर गिफ्ट आइटम हैं। क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर गारंटी कैशबैक ऑफर है। टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि आईटम्स पर ज्यादा डिस्काउंट है। मार्केट की बात करें, तो इन दिनों रूटीन से हटकर कई स्पेशल वेरायटी के टीवी मार्केट में मौजूद हैं। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज में एयरकंडीशन, रेफ्रिजिरेटर और वॉशिंग मशीन की भी कई वेरायटी मौजूद है। इसमें दाम के हिसाब से उनकी क्वालिटी अवेलबल है। अवेलबल आईटम्सआईटम्स रेंजएयरकंडीशन - 25 से 65 हजारएलईडी टीवी - 9900 से 5 लाखरेफ्रिजिरेटर - 10 हजार से 2.5 लाखवॉशिंग मशीन - 9 से 80 हजारत्योहारों को देखते हुए सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर स्पेशल डिस्काउंट है। इसके अलावा हर खरीद पर एश्योर्ड गिफ्ट भी दिया जा रहा है। एचडी टीवी की काफी ज्यादा डिमांड है। निखिल अरोड़ा, ओनर, ओमेगा स्पोट्र्स एंड रेडियो वक्र्स (एलजी शॉपी)लार्ज डिस्प्ले एचडी टीवी की डिमांड काफी ज्यादा है। हर आइटम पर डिस्काउंट चल रहा है। कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा कैशबैक भी दिया जा रहा है। कस्टमर्स की सुविधा के लिए जीरो फाइनेंस पर सामान दिया जा रहा है।अतुल सिंह, ओनर, क्लाइमेट वल्र्डघर में लगाने के लिए एचडी टीवी लेने आए थे। इस समय काफी डिस्काउंट मिल रहा है। कोविड के बाद अब जाकर मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है।

विनीत शर्मा, कस्टमरइलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज में एयरकंडीशन, रेफ्रिजिरेटर और वॉशिंग मशीन पर भारी डिस्काउंट है। इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉपिंग के लिए यही सबसे बेहतर समय है। अंकित सिंह, कस्टमर

Posted By: Inextlive