टेंशन बिल्कुल भी नहीं, जब जो मन किया वो पढ़ लिया। हां एक बार जो पढ़ा वो हमेशा के लिए जेहन में कैद हो गया। ये सोच सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में गोरखपुर जिले में सबसे अधिक नंबर पाने वाली जीएन पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट स्टूडेंट दिव्यांगी त्रिपाठी की है। बिदंास जीवन जीने वाली दिव्यांगी ने बताया कि कभी उन्होंने एग्जाम को लेकर टेंशन नहीं लिया। इंद्रानगर इलाके के डीडीयूजीयू प्रोफेसर उमेश नाथ त्रिपाठी की छोटी बेटी दिव्यांगी ने बायो स्ट्रीम से 99.6 मा‌र्क्स हासिल किए हैं। दिव्यांगी को हिन्दी में 100, बायो में 100, केमेस्ट्री में 100, फिजिक्स में 99 और इंग्लिश में 94 मा‌र्क्स मिले हैं। दिव्यांगी ने बताया कि मेडिकल की तरफ थोड़ा रुझान जरूर है लेकिन अभी आगे कॅरियर में क्या करना है ये डिसाइड नहीं किया है। अच्छे मा‌र्क्स के लिए उन्होंने अपने पापा प्रो। उमेश नाथ त्रिपाठी, मम्मी उषा त्रिपाठी और बड़े भाई दिव्येश त्रिपाठी के साथ टीचर्स को श्रेय दिया। दिव्यांगी ने बताया कि अभी कुछ वक्त इस यादगार दिन को सेलिब्रेट करेंगी। इसके बाद ये तय करेंगी कि आगे क्या करना है।

Posted By: Inextlive