- गोला पहुंचे डीएम तो सहनजवां गए कमिश्नर

- कैंप लगाकर एडीएम करें समस्या का निस्तारण

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : तहसील दिवस के पेंडिंग पड़े मामलों को देख डीएम भड़क उठे। उन्होंने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए एडीएम को निर्देश दिया कि वे कैंप लगा कर मामलों का निस्तारण करें। साथ ही इन मामलों में दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। फरवरी माह के पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस क्रम में फरियादियों की समस्या सुनने जिलाधिकारी गोला तहसील पहुंचे। वहीं कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने सहजनवां तहसील में और एडीएम प्रशासन ने सदर तहसील में समस्याएं सुनीं।

वरासत के मामलों को रखे प्रायरिटी पर

गोला तहसील दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी रंजन कुमार ने आए हुए सभी फरियादियों की समस्या सुनी। करीब 250 मामलों में 8 का मौके पर निस्तारण किया और बाकी को संबंधित अधिकारी को सौंपते हुए जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने पुराने तहसील दिवस के मामलों को भी रीचेक किया। अधिक मामले पेंडिंग देख उन्होंने एसडीएम गोला को फटकार लगाई और वहां मौजूद एडीएम एफआर को कैंप लगा कर समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया। डीएम ने वरासत के मामलों को प्रायरिटी के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मामले में लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए। खाद्यान्न वितरण की शिकायतों को दूर करने के लिए डीएसओ कैंप लगाए। इस मौके पर एसएसपी प्रदीप यादव, मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत, एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं सहजनवां पहुंचे कमिश्नर आरके ओझा ने भी तहसील दिवस में आने वाले सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करने का आदेश दिया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सुनील कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। वहीं सदर तहसील में एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नेहा प्रकाश, एसपी सिटी सतेंद्र कुमार ने फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने जल्द समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive