GORAKHPUR:

कोरोना वायरस को लेकर यूपी गवर्नमेंट द्वारा महामारी घोषित किए जाने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने जहां संयुक्त रूप से अवेयरनेस कैंपेन चलाना शुरू कर दिया है। वहीं डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को एनेक्सी भवन में मीटिंग की।

डीएम ने आर्मी, होटल प्रबंधक, बस संचालक, उद्यमियों सहित विभिन्न डिपार्टमेंट्स के जिम्मेदारों को बुलाकर कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सावधानियां बरतकर कोरोना वायरस के खतरे को घटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने के लिए साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने बताया कि नगर निगम द्वारा विशेष अभियान के तहत कूड़ा निस्तारण तथा नालियाें की सफाई करायी जा रही है। डीएम ने कहा कि बीमारी से सम्बंधित किसी भी समस्या की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0551-2205145 व मोबाइल नंबर 8005192660 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मीटिंग में एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, सीएमओ डॉ। एसके तिवारी ने भी कोरोना वायरस के लक्षण/बचाव व तैयारियो के सम्बंध में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव सहित अन्य आफिसर्स उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive