SAHJANWA: सहजनवां थाने के पास चेकिंग प्वॉइंट से होकर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से गोरखपुर पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीज के मामल के बाद जिला प्रशासन काफी सतर्क दिख रहा है। डीएम व एसएसपी ने मंगलवार को सहजनवां चेकिंग प्वॉइंट सहित संत कबीर नगर के सीमावर्ती एरिया कसरवल का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान डीएम ने कसरवल सीमा पर चेकिंग प्वॉइंट बनाने का निर्देश दिया क्योंकि लोगों के चेकिंग से बचने के लिए भीटी रावत से शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए हरपुर बुदहट, कटसहरा होते हुए महादेवा , सिकरीगंज व उरूवा तक चले जाने की संभावना है। डीएम ने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक को निर्देश दिया कि किसी भी एंबुलेंस को बिना डॉक्टर की जांच किए सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए। साथ ही एंबुलेंस चालक को इस बात की हिदायत दी जाए कि एंबुलेंस कहीं और ना जाकर सीधे जिला अस्पताल ले जाई जाए। एसएसपी ने थाना प्रभारी सहजनवां दिनेश कुमार मिश्र को दोनों चेकिंग प्वॉइंट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करगहनता से जांच करने का निर्देश दिया और कहा कि 25 पुलिसकर्मी जिले से जल्द थाने में भेजे जाएंगे। कसरवल में मेडिकल टीम, मजिस्ट्रेट, राजस्व कर्मियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। दूसरे जनपदों से केवल ई पास वालों को ही प्रवेश देने की छूट दी गई है।

Posted By: Inextlive