GORAKHPUR : सार्वजनिक स्थल और संपत्ति पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण और चकरोड पैमाइश के मामलों को तत्काल प्रभाव से टीम भेजकर निस्तारण कराएं। साथ ही अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। यह बात ट्यूज्डे को मई माह के पहले तहसील दिवस में खजनी पहुंचे जिलाधिकारी रंजन कुमार ने कही। उन्होंने लेखपाल और कानूनगो को निर्देश देते हुए कहा कि रेगुलर एरिया में नजर रखते हुए जन-समस्याओं का निस्तारण प्रायरिटी के आधार पर करते रहे। अन्यथा कंपलेन मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खजनी में आए क्क्क् मामले

ट्यूज्डे को जिले की सभी तहसील पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। खजनी में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के नुकसान को गंभीरता से लिया। उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिया कि फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द कर लें जिससे धनराशि प्राप्त होते ही उसे डिस्ट्रीब्यूट किया जा सके। जिलाधिकारी लोहिया गांव के निरीक्षण के लिए एक टीम का गठन किया और उसे स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट वेंस्डे तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। खजनी में लगभग क्क्क् मामले आए। जिसमें आधा दर्जन मामलों का तुरंत निस्तारण किया गया। वहीं सहजनवां तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सहजनवां सुनील कुमार वर्मा ने समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में करीब 80 मामले आए। जिसमें भ् मामलों का तुरंत निस्तारण किया गया। अधिकांश मामले जमीन से जुड़े थे। खजनी तहसील दिवस में डीएम के अलावा एसएसपी प्रदीप कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एसडीएम समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive