आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर डीएम सख्त हैैं. डीएम कृष्णा करूणेश ने पेंडिंग मामले को लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई शुरु कर दी है. डीएम ने 21 अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश जारी किया है. दरअसल डीएम ने कार्यभार संभालते ही आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले शिकायतों के निस्तारण के लिए 10 दिन का वक्त दिया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। डीएम ने दस दिन पहले आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समय और गुणवत्ता परक निस्तारण करना सभी दायित्व है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने जिन अधिकारियो का वेतन बाधित किया है, उनमें अधिशासी अभियंता विनवि खंड प्रथम विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता ग्रामीण-3 विद्युत, अधिशासी अभियंता भंडार विद्युत, मुख्य अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण प्रथम, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, होमगार्ड कमांडेंट मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र, मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, खंड विकास अधिकारी बड़़हलगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बांसगांव, उप खंड अधिकारी विद्युत गोला, उप खंड अधिकारी विद्युत सदर, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तृतीय लोनिवि, उप निदेशक समाज कल्याण, अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, प्रभागीय लागिंग प्रबंधक वन निगम, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, जल संसाधन गंडक-2 तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन गोरखपुर शामिल है।

Posted By: Inextlive