हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने रविवार को खजनी में करमा अस्पताल सील कर दिया. इस अस्पताल पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का जबरदस्ती गर्भपात सफाई कराया गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे के निर्देश पर डीप्टी सीएमओ डॉ. एके सिंह के नेतृत्व में टीम खजनी पहुंची थी. डॉ. सिंह ने बताया कि मौत के मामले में डॉक्टर व कर्मचारियों के बयान विरोधाभासी थे.


गोरखपुर (ब्यूरो).मामला संदिग्ध पाया गया है। साथ ही वहां एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन पाई गई है जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसलिए अग्रिम आदेश तक अस्पताल सील कर दिया गया है।15 अगस्त को हुई मौतखजनी के खुटहना निवासी मुनीब ने खजनी थाने में अस्पताल संचालक डीके सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 अगस्त को उनकी पत्नी लक्ष्मी की तबीयत खराब हुई। उन्हें लेकर वह करमा हास्पिटल गए। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पेट में मर गया है और सड़ रहा है। इसकी सफाई करनी पड़ेगी। हम लोगों के मना करने के बाद भी उन्होंने सफाई कर दी। तबीयत बिगडऩे पर उन्हें रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। खजनी थाने से सीएमओ के पास सूचना आई। इसी आधार पर जांच कराई गई।

Posted By: Inextlive