-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में आकांक्षा श्रीवास्तव देंगी सुझाव

GORAKHPUR:

होम आईसोलेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन होम आईसोलेशन में सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि थोड़ी भी लापरवाही से काफी दिक्कत हो सकती है। कोरोना के केसेज डेली बढ़ते ही जा रहे हैं। वैश्रि्वक महामारी कोविड 19 ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। प्रत्येक आयु वर्ग के लिए घातक बना दिया है। जैसा कि सभी जानते हैं कि वायरस का संक्रमण मुख्यत: खांसने छींकने से हवा में फैले छोटे-छोटे पानी के कणों द्वारा या संक्रमित हाथों से आंख नाक मुंह को छूने से होता है। बचाव के लिए वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ना अति आवश्यक है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपड्टेस में शाहपुर की डॉ। आकांक्षा ने दी। इसका प्रोग्राम रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे टेलीकॉस्ट होगा। डॉ। आकांक्षा बताती हैं कि कोरोना वायरस के हर वर्ग के लिए एक कमजोर कड़ी बन चुकी है। बच्चों में खासतौर पर प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। इसलिए नवजात एवं 2 साल से कम उम्र के बच्चों को माताएं स्तनपान अवश्य कराएं। क्योंकि मां का दूध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। 2 साल से बड़े बच्चों को समय से विटामिन सी एवं डी युक्त भोजन कराएं ,जंक फूड ना दें। टीके की सुविधा उपलब्ध होने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। बच्चों को घर से बाहर निकलने या खेलने की अनुमति न दें साथ ही उनमें सामाजिक दूरी का पालन करना मास्क लगाना एवं हाथों को बार बार धोने और सेनिटाइज करने की आदत डालें एवं प्रेरित करें।

Posted By: Inextlive