- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर डॉ। कमलेश कुमार देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना केसेज का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए आपको अलर्ट रह सावधानियां बरतने की जरूरत है। शासन द्वारा जारी किए गए दो दिन के लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें। कामकाज के लिए निकल रहे लोग मुंह, नाक को कम से कम छुएं और बार-बार हाथ धोने की आदत को न छोड़ें। यह बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर जिला महिला अस्पताल के मैनेजर डॉ। कमलेश कुमार बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। कमलेश बताते हैं कि हफ्ते में भले ही पांच दिन की छूट दी गई है लेकिन बेवजह मार्केट में न निकलें। कोशिश करें की बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। लापरवाही बिल्कुल भी न करें। पूरी सावधानी बरतें। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कुछ निम्न बातों का सख्ती से पालन करना होगा। कम से कम छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग जरूर मेंटेन करें ताकि संक्रमण से बच सकें। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंक कर रखें ताकि मुंह या नाक से निकले ड्रॉपलेट्स हवा में न फैलें। इसके लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूर लगाएं।

Posted By: Inextlive