- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में होमियोचिकित्सक डॉ। रूप कुमार बनर्जी देंगे सुझाव

GORAKHPUR:

जिस गति के साथ कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। उससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर में रहकर सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना महामारी एक गंभीर संकट का रूप लेती जा रही है और दिन प्रतिदिन इसका रूप और भयावह होता जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर इसने बहुत बुरा असर पड़ा है। विषाणु जनित ये बीमारी सामान्य सर्दी जुकाम से शुरू होती है और कुछ लोगों में, विशेषकर जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। जैसे वृद्ध, अस्थमा के रोगी या मधुमेह के रोगी , में फेफड़े में संक्रमण (निमोनिया) पैदा कर देती है। जिससे व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। इसका अभी तक पूर्णतया इलाज उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसलिए इसका बचाव ही इसका इलाज है। यह जानकारी होमियोचिकित्सक डॉ। रूप कुमार बनर्जी ने दी। डॉ। रूप कुमार बनर्जी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपडे्टस कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी देंगे। इसके लिए आप रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे सुन सकते हैं। डॉ। रूप कुमार बनर्जी बताते हैं कि जितना अच्छी तरह हम इनका पालन करेंगे उतना ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग यानी जब भी बाहर निकले 5 फुट या डेढ़ मीटर की दूरी बना के रखें। हाथ को बार बार साबुन से या सेनेटाइजर से साफ करें। अपनी उंगलियों से बार बार चेहरे को ना छुएं। घर के बाहर हमेशा नाक और मुंह को मास्क से ढके। भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें।

Posted By: Inextlive