आरटीओ में सर्वर डाउन, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट में दिक्कत

GORAKHPUR: आरटीओ ऑफिस में सर्वर डाउन होने से ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन टेस्ट देने वालों ने लंबी लाइन में लगकर काफी मसीना बहाया। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार दोपहर तक आवेदकों की लंबी लाइन लगी रही। कई बार हंगामे की स्थिति बन गई। कई आवेदकों को लंबे इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा।

गुरुवार को 200 से अधिक आवेदन डीएल के लिए ऑनालइन टेस्ट देने पहुंचे। सुबह 11 बजे तक सर्वर ठीक से काम कर रहा था। इसके बाद सर्वर डाउन हो गया। सर्वर के डाउन होते ही ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया ठप हो गई। शाहपुर से आए अशरफ शाह ने बताया कि दो घंटे से लाइन में हैं। दोबारा टेस्ट के लिए काफी दिक्कत होगी। लाइसेंस के साथ बायोमेट्रिक कराने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धर्मेद्र मौर्या ने बताया कि बायोमेट्रिक के लिए घंटों लाइन में लगे लोग सर्वर नहीं चलने के कारण निराश होकर लौट गए। हालांकि सर्वर चालू होने के बाद कई आवेदकों का लाइसेंस बनाया गया।

वर्जन

सर्वर रूक-रूक कर आने से थोड़ी प्रॉब्लम हुई। दोपहर के बाद सिस्टम ठीक होने के बाद डीएल बनाए गए हैं।

श्याम लाल, एआरटीओ

Posted By: Inextlive