-ड्राई फ्रूट के रेट में आई गिरावट

-नवरात्र को देखते हुए मार्केट में भरपूर स्टॉक

GORAKHPUR: 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। मां दुर्गा के नौ दिन के इस पर्व की पूरी श्रद्धा भाव से मनाने के लिए हर कोई तैयारियों में जुट गया है। वहीं नवरात्र से जुड़े मार्केट में भी रौनक दिखाई देने लगी है। नवरात्र में देवी की आराधना के दौरान ज्यादातर भक्त नौ दिन व्रत रहते हैं। इनके लिए फलहार का मार्केट तैयार हो गया है। सबसे बड़े थोक मार्केट साहबगंज थोक मंडी में मेवा खरीदने वाले अन्य जिलों के व्यापारियों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि अभी कुछ मेवा छोड़कर अन्य के भाव स्थिर हैं।

मखाना और छुहारा सस्ता

व्यापारियों का कहना है कि एक सप्ताह में बाजार में नई फल आने से मखाना और छुहारा सस्ता हुआ है। जबकि बिहार से मखाना की नई खेप बाजार में आई है। वर्तमान में मखाना 450 रुपए प्रति केजी बिक रहा है। वहीं छुहारा 160 से 180 रुपए केजी बिक रहा है। व्यापारी मनोज जैन के मुताबिक नई फसल आने से किशमिश, छुहारा, बादाम और पिस्ता का दाम में गिरावट आई है। नई खेप आने की वजह से ड्राई फ्रूट के दाम पहले काफी अधिक थे। उसमें 40 से 50 रुपए का अंतर आया है, लेकिन कुछ ऐसे ड्राई फूट है उसके दाम स्थिर है।

खुदरा में महंगा

मार्केट में मेवा की नई फसल आने से थोक मंडी में मेवा की कीमतों में गिरावट हुई है। लेकिन खुदरा मार्केट में अभी पुराने रेट पर ही ड्राई फ्रूट बेच रहे हैं। मखाना 510 रुपए प्रति केजी, वहीं छुहारा 220 रुपए प्रति केजी बेचा जा रहा है।

इम्युनिटी में होती है वृद्धि

नौ दिन का व्रत रखने वाले लोग ज्यादातर सूखे मेवे का प्रयोग करते हैं। इससे शरीर में इम्युनिटी पावर स्ट्रांग होता है। इसके सेवन से व्रत के दिनों में बार-बार भूख नहीं लगती है। शरीर भी मजबूत बना रहता है। ज्यादातर लोग व्रत में मीठा खाद्य पदार्थ के साथ-साथ मेवे का नमकीन भी बना लेते है। जिससे शरीर में नमक की मात्रा भी बनी रहती है।

-----------------

ड्राई फ्रूट अक्टूबर 2019 का रेट अक्टूबर 2020 का रेट

काजू 580-620 रुपए केजी 610-620 रुपए केजी

किशमिश 240-250 रुपए केजी 170-180 रुपए केजी

छुहारा 180-200 रुपए केजी 160-180 रुपए केजी

बदाम 640-650 रुपए केजी 600-610 रुपए केजी

पिस्ता 890-900 रुपए केजी 840-850 रुपए केजी

मखाना 420-440 रुपए केजी 420-450 रुपए केजी

अखरोट 790-800 रुपए केजी 890-900 रुपए केजी

पिछले साल की तुलना में इस साल ड्राई फ्रूट का मार्केट डाउन हुआ है। ज्यादातर मेवे का खेप दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और मखाना बिहार के दरभंगा से मंगवाया जा रहा है।

मनोज जैन, व्यापारी

छुहारा किशमिश का रेट पहले की तुलना में काफी डाउन हुआ है। नवरात्र में मेवे की डिमांड अधिक हो जाती है। इसका मार्केट में भरपूर स्टॉक हैं। जिले के व्यापारी भी मार्केट में खरीदारी करने आ रहे हैं।

गौरव अग्रवाल, व्यापारी

Posted By: Inextlive