एक दशक बाद 24 घंटे में हुई 158 एमएम की बारिश में पूरा गोरखपुर जलमग्न हो गया. इस बरसात में शहर के कई मोहल्लों में पानी घरों में भी घुस गया. बरसात का पानी घुसने की वजह से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. जब पानी निकला तो कई मोहल्ले कीचड़ से पट गए. सिटी में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर सड़कें या तो बन रही हैं या फिर उन्हें किसी काम के लिए खोद कर रखा गया है. ऐसी जगहों पर बारिश हल्की होने के बाद लोगों को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है. बीते 48 घंटों मेें नगर निगम के कंट्रोल रूम में हुए 38 कंप्लेन आई हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गोरखपुर के ज्यादातर मोहल्लों में पानी भर गया। गुरुवार-शुक्रवार रात भी 4.4 एमएम बारिश हुई। जलभराव के इलाकों मेें तारामंडल की सिद्धार्थनगर कॉलोनी, शक्तिनगर कॉलोनी, रामजानकीनगर, आजादनगर पूर्वी, धर्मशाला ओवरब्रिज के नीचे, ईस्टर्नपुर, गणेशपुरम, गीताप्रेस रोड, रेती रोड, लालडिग्गी पार्क, असुरन, विजय चौक समेत कई इलाके शामिल हैं।लगातार आईं कंप्लेन


नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम में दो दिन से लगातार घंटी बज रही है। इसमें ज्यादातर शिकायतें जलभराव को लेकर हैं। पिछले दो दिन से नगर निगम की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 8810709390 पर जलभराव को लेकर 38 कम्प्लेंट्स आई हैं। इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर भी 5 कम्प्लेंट्स हैं। कम्प्लेंट करने वाले लोगों का कहना है कि उनके घरों में पानी घुसने के बाद उन्होंने कम्प्लेंट किया। इसके बाद नगर निगम की ओर से पंपिंग सेट तो लगाए गए हैं, मगर उनकी स्पीड इतनी धीमी है, जिससे पानी निकलने में काफी वक्त लग रहा है। सड़कों पर लगा कीचड़

बरसात की स्पीड धीमी होने के बाद सिटी में बहुत सारी सड़कों पर कीचड़ जम गया। इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी में ऐसी कई सड़के हैं जिन्हें अभी खोदकर रखा गया है। इन सड़कों पर कीचड़ जमने की वजह से लोगों के स्लिप करके गिरने का खतरा बढ़ गया है। केस 1बी-ब्लॉक सूरजकूंड निवासी प्रसून त्रिपाठी ने बताया कि उनके घर के पास सड़क पर जल निगम की तरफ से पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया। इस वजह से आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। अब दो दिन लगातार बारिश के बाद इस रोड पर पानी लग गया है, जिससे रोड पर कीचड़ हो गया है। रोड खराब होने की वजह से स्लिप होने का खतरा बढ़ गया है।केस 2सब्जी मंडी के दुकानदार आर्यन गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के बाद मंडी में काफी पानी भर गया है। अब धीरे-धीरे पानी निकलने के बाद वहां पर कीचड़ हो गया है। इससे आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। नगर निगम की तरफ से पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। नगर निगम की टीमें सिटी में जलनिकासी के लिए लगी हुई हैं। जहां भी समस्याएं आ रही हैं। उनको तुरंत दूर कराया जा रहा है। अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive