लखनऊ मार्ग से एकला बांध होते हुए राप्तीतट तक दुर्गा प्रतिमाएं लोहे की चादरों पर से गुजरेंगी. नगर निगम प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग से किराए पर लेकर लोहे की चादरें बिछवाई हैं. अफसरों का कहना है कि राप्ती तट पर तीन कृत्रिम तालाब बनाने का काम गुरुवार को पूरा करा लिया जाएगा. महेसरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर निगम प्रशासन ने लकड़ी का मंच बनाया है. इस मंच से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखनाथ मंदिर गेट से रसूलपुर, सूर्य विहार ओवरब्रिज से इलाहीबाग हार्बर्ट बांध तक, रेती चौक से घंटाघर, रेती चौक से लालडिग्गी चौराहा तक सड़क की बुधवार को पैचिंग कराई गई। सड़क में बने गड्ढों को भरा गया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने पैचिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सिंधी कॉलोनी से रामलीला मैदान तक जाने वाले रास्ते में एलटी लाइन की एबीसी बिछाया जाएगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बताया कि बुधवार को वीआइपी रूट का निरीक्षण किया गया। एक जगह एलटी लाइन दिख तो इसकी जगह एबीसी बिछाने को कहा गया।सफाई और सेनेटाइजेशन का चला अभियान
नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई और सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया। दुर्गा पंडालों के पास विशेष रूप से सफाई कराकर सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल से सेनेटाइजेशन कराया गया। देर शाम फॉगिंग भी कराई गई।कालीबाड़ी मंदिर का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण


नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बुधवार को कालीबाड़ी मंदिर का निरीक्षण किया। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए नगर आयुक्त ने पूरे रूट की स्थिति देखी और कर्मचारी की ड्यूटी चेक की। इस दौरान मुख्य अभियंता सुरेश चंद, लेखाधिकारी अमरेश बहादुर पाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive