महादेव झारखंडी के टुकड़ा नंबर एक में मंगलवार कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने पार्षद से हाथापाई कर ली. बाद में पार्षद पक्ष ने हाथापाई करने वालों को भी उनके घर पर चढ़कर पीटा. मामले में चार लोगों पर 151 में चालान पुलिस ने किया है. एक पक्ष का कहना है कि पार्षद पक्ष ने घर में घुसकर मारा पीटा है उनके तरफ से दो लोगों का सिर भी फट गया. पुलिस ने सिर्फ 151 की कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों सिर्फ कहासुनी हुई थी.


गोरखपुर (ब्यूरो).सुबह महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक भैरोपुर में नगर निगम के एक अधिकारी क्षेत्र में हुए काम की समीक्षा करने आए थे। वहां के पार्षद लालबहादुर भी साथ में थे। आरोप है कि उसी सतय विशाल टेंट हाउस के लोग आ गए। उन लोगों ने पार्षद पर काम में लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते डायल 112 की पीआरवी के सामने ही विशाल टेंट हाउस के लोगों ने पार्षद लालबहादुर से हाथापाई कर ली। उसके बाद पार्षद की तरफ से आए लोगों ने टेंट हाउस के पक्ष के लोगों के घर पर चढ़कर उनकी पिटाई कर दी।चार का 151 में चालान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को हिरासत में लिया बाद में इंजीनियरिंग कालेज चौकी की पुलिस ने दोनों पक्ष से 4 लोगों का 151 में चालान कर दिया। पार्षद पक्ष से उनके बेटे संजय,दूसरे पक्ष से मनोहर, शेषमणि, गुरुचरण को चलन किया गया। जबकि एक पक्ष ने तहरीर दी है कि उसके पक्ष से दो लोगों का सिर फटा है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बजाय यह कह रही है कि कोई बड़ा मामला नहीं था। चौकी के हलका दरोगा अरुण कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष में कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष से 4 लोगों का 151 में चालान किया गया है। सिर फटने की जानकारी नहीं है।

Posted By: Inextlive