good news

-सुविधा देने की तैयारी शुरू, नगर निगम बना रहा रोड मैप, शामिल होंगे नए जुड़े 32 गांव

GORAKHPUR: गोरखपुर में बहुत जल्द 25 इलेक्ट्रानिक बसें चलने लगेंगी। इस सुविधा का फायदा हाल ही में नगर निगम में शामिल हुए 32 गांवों को भी मिलेगा। इलेक्ट्रानिक बसें चलाने के लिए पहले ही रोड मैप तैयार किया जा चुका है। इसमें कुछ फेरबदल भी किया जाएगा। नगर निगम अधिकारी नए वार्डो को कम समय में हर सुविधा से लैस करना चाहते हैं। इसलिए तैयार रोड मैप को भी चेंज कर इलेक्ट्रानिक बसों के रूट में 32 गांव को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है।

तैयार हो रहे चार्जिग स्टेशन

गोरखपुर शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिग स्टेशन बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। शासन ने नगर निगम प्रशासन को इस चार्जिग स्टेशन को जल्दी तैयार कर लेने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि अब 32 गांव को जल्द हर सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जो भी बजट है उसको बनाकर भेज दिया गया है। शासन से बजट पास होते ही युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जाएगा।

25 ई बसों को मंजूरी

-अरबन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत शासन ने गोरखपुर शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दी है।

-नगर निगम ने इसके लिए रूट तय कर दिए हैं।

-वहीं बसों की चार्जिग के लिए जंगल बहादुर अली, महेसरा में चार्जिग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो चुका है।

-जंगल बहादुर अली महेसरा में करीब 6246 वर्ग मीटर एरिया में 11.43 करोड़ रुपए की लागत से चार्जिग स्टेशन बनाया जा रहा है।

-इसमें 5.59 करोड़ रुपये बिजली का कनेक्शन भी शामिल है।

स्टॉपेज भी हो गए तय

पहले जो रूट निर्धारित हुए हैं उसपर 12-13 बसें सुबह सात से रात के नौ बजे तक चलाई जाएंगी। स्टॉपेज भी तय कर दिए गए हैं। जिस स्टॉपेज पर बस शेल्टर नहीं हैं, वहां बनवाया जाएगा। अब इसमें नए जुड़े 32 गांव को भी जोड़ा जा रहा है।

(रूट-1)

रानीडीहा- काली मंदिर- झुंगिया

रानीडीहा तिराहा, एमएमएमयूटी, कूड़ाघाट, गुरुंग तिराहा, आरकेबके, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर, पटेल चौराहा, धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मुगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कॉलेज, झुंगिया गेट, झुंगिया चौराहा तक।

(रूट-2)

नौसड़-धर्मशाला-महेसरा

नौसड़, खजनी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रॉसिंग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ चिकित्सालय, इंडस्ट्रियल स्टेट रोड, बरगदवा तिराहा, महेसरा डिपो तक।

वर्जन

अभी हाल ही में नगर निगम में 32 गांव जुड़े हैं। वहां पर नगर निगम की तरफ से साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द इन वार्डो से इलेक्ट्रानिक बसें भी दौड़ेंगी। इसके लिए रूट मैप तैयार किया जा रहा है।

-अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive