नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही सभी के मन में ये उत्सुकता होगी कि यह साल उनके लिए कैसा होगा? इस साल लगने वाले ग्रहण कब और किस समय लगेंगे. उसका असर कैसा होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बता दें, कि ज्योतिष गणना के हिसाब से इस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें 2 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण होंगे। इनमें से सबसे आखिरी वाला ग्रहण पूरे देशवासियों के लिए काफी खास होने वाला है। कब-कब लगेगा सूर्यग्रहण2023 का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल गुरुवार के दिन लगेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 04 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। मगर खास बात यह है कि यह भारत में न दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। वहीं, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर शनिवार के दिन होगा। यह ग्रहण साउथ अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अटलांटिका और अंटार्कटिका में दिखाई देगा। इस तरह ये इन दोनों सूर्यग्रहण के दौरान इंडिया में सूतक काल मान्य नहीं होगा।चंद्रग्रहण होगा सभी के लिए खास
पं। शरद च्रंद्र मिश्र के अनुसार, साल का पहला चंद्रग्रहण 5 मई दिन शुक्रवार को लगेगा। यह चंद्रग्रहण रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा और देर रात 1 बजे समाप्त हो जाएगा। भारत में यह चंद्रग्रहण दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा। वहीं साल का अंतिम और दूसरा चंद्रग्रहण 29 अक्टूबर को लगेगा। यह ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात 1 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगा और 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। खास बात यह है कि ये पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। साथ इसमें सूतक काल भी मान्य होगा।इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे। भारत में केवल दो ही देखे जाएंगे। साल का आखिरी चंद्रग्रहण आश्विन माह की पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है। इस वजह से यह सभी के लिए खास होगा। पूर्णिमा के दिन लगने वाला ग्रहण काफी सकारात्मक होता है। पं। शरद चंद्र मिश्र, ज्योतिषाचार्य

Posted By: Inextlive