द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल के आवास पर 11 अगस्त को सुबह 10 बजे से कैंप लगेगा। इसमें बांस बल्ली पर लटकते तार, मकानों के ऊपर से जाने वाले हाईटेंशन तार, निजी कॉलोनियों में विद्युतीकरण आदि समस्याओं का समाधन किया जाएगा। इसकी तैयारियों और कैंप की रूपरेखा जानने के लिए बुधवार को नोडल अधिकारी निदेशक( कार्मिक एवं प्रशासन) अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा और अधिशासी अभियंता टाउनहाल नवनीत प्रजापति विधायक के आवास पहुंचे और बैठक की गई।

नगर विधायक ने कहा कि सिस्टम सुधार के लिए बहुत अच्छे काम हुए हैं लेकिन अभी शहर में कई जगहों पर बांस-बल्ली पर खतरनाक ढंग से लटके हुए तार तथा जर्जर पोल हैं, जिन्हें बदला जाना आवश्यक है। महानगर के बाहरी इलाके में मकानों के ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन तारों को व्यापक जनहित में हटाया जाना जरूरी है। शहर में बहुतेरे काश्तकारों से बिकवाई गई अवैधानिक कालोनियां हैं, जिनका विद्युतीकरण आवश्यक है। निदेशक तथा नोडल अधिकारी शेष कुमार बघेल ने डॉ। अग्रवाल की बातों से सहमत होते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है कि आगामी 11 अगस्त को नगर विधायक के निवास पर एक वृहद कैंप लगाया जाए और सभी पीडि़त लोगों को इस कैंप में लिखित आवेदन लिए जाएं। वे प्रयास करेंगे कि ऐसे सभी काम भारत सरकार की आने वाली योजना में शामिल कर करवा दिया जाए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उक्त तिथि को कैंप लगाकर सभी की समस्याएं सुनी जाएंगी। इस दौरान सभी जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive