नगर निगम सीमा में आने वाले जर्जर तार व पोल तो बदले ही जाएंगे 33 हजार व 11 हजार की लाइन जरूरत के अनुसार अंडरग्राउंड की जाएगी. इसके लिए 328 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर बिजली निगम को भेज दिया गया है. इस प्रस्ताव में उन कार्यों को शामिल किया गया है जो केंद्र सरकार की रीवैम्प्ड योजना में शामिल नहीं किए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).11 व 33 हजार की लाइन व एलटी के जर्जर तार बदले जाएंगे, जरूरत के अनुसार 11 हजार व 33 हजार की लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा, नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, जिन ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा है, उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिन फीडरों पर लोड ज्यादा है उसे दूसरे फीडर पर स्थानांतरित किया जाएगा आदि।तीन सर्किल में फैला है महानगरगोरखपुर महानगर बिजली निगम की तीन सर्किल में फैला है। महानगर की सर्किल के साथ ही गोरखपुर नगर निगम ग्रामीण सर्किल प्रथम व द्वितीय में फैला है। इसे देखते हुए तीनों सर्किल से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। यानी महानगर से सटे बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इस स्कीम का बहुत लाभ मिलेगा।यह नगर निगम शामिलपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड - गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराजमध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड - लखनऊ, अयोध्या, बरेली, शाहजहांपुर
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड - झांसी, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबादपश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड - मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, नोएडाकेस्को - कानपुर


माडल टाउन योजना के तहत सुधार कार्यों के लिए 328 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसमें कई कार्यों को शामिल किया गया है। बजट आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive