बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने बुधवार की शाम को गोला कस्बा के चंद चौराहा पर स्थित पिज्जा सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान सेंटर में सर्विस केबल को मीटर से पहले काटकर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर संचालक से पूछताछ कर वापस लौट आई. टीम ने गुरुवार को बिजली थाने में संचालक गंगाधर दुबे पुत्र संजय दुबे के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया. थाने ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है.


गोरखुपर (ब्यूरो).विजिलेंस टीम प्रभारी गजेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गोला कस्बा स्थित पिज्जा सेंटर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। बुधवार की प्रभारी अपनी टीम व एसडीओ राजेश प्रसाद के साथ सेंटर पर छापेमारी की। विजिलेंस के छापे से कस्बा में हड़कंप मचा रहा। जांच-पड़ताल में सेंटर में खम्भे से आए सर्विस केबल को मीटर से पहले काटकर बिजली चोरी की जा रही थी। मीटर को बाईपास कर एसी, ओवन मशीन के साथ कई पंखे व बल्ब का इस्तेमाल पकड़ा गया। टीम के पूछताछ में सेंटर संचालक ने बताया कि कनेक्शन पर लगा मीटर जल गया था। बिजली निगम के कर्मचारियों ने उसे वाईपास कर दिया। जांच-पड़ताल में सात किलोवाट के विद्युत लोड की चोरी पकड़ी गई। टीम ने बिजली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
गोला कस्बा स्थित एक पिज्जा सेंटर में सात किलोवाट लोड की बिजली चोरी के मामले में विजिलेंस टीम ने तहरीर दी है। सेंटर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।संजय सिंह, थाना प्रभारी बिजली थाना गोरखपुर92 की जांच, बकाए में 29 कनेक्शन कटे


शहर और ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। गुरुवार को एसडीओ अरविंद सिंह के नेतृत्व में जेई विजय सिंह अपनी टीम के साथ पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े पादरी बाजार मेन मार्केट और नारायणपुरम् कॉलोनी में अभियान चलाकर कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान करीब 92 घरों के कनेक्शनों की चेकिंग की गई। चेकिंग में 8 घरों में अनियमितता पाई गई। ये कंज्यूमर्स स्वीकृति भार से ज्यादा लोड चलाते हुए पाए गए। साथ ही 29 कंज्यूमर्स की बकाए में बिजली कनेक्शन काटे गए। पिपराइच एसडीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बिजली चोरी और बकाए को लेकर लगातार अभियान चलता रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive