सीएमओ से आदेश लेकर 3 मई तक इमरजेंसी सर्विस चला सकते हैं प्राइवेट हॉस्पिटल

GORAKHPUR: आईएमए गोरखपुर के सचिव डॉ। राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएमओ गोरखपुर के निर्देश पर 20 अप्रैल से 3 मई तक चिन्हित प्राइवेट हॉस्पिटल्स में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं संचालित होंगी। अन्य मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श टेलीमेडिसिन के जरिए दिया जाएगा।

प्राइवेट हॉस्पिटल्स सीएमओ से आदेश लेने के बाद इमरजेंसी सेवा प्रदान कर सकते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए लॉक डॉउन के नियमों व अन्य मानकों का अनुपालन हो। इसी तरह मेडिकल लैबोरेट्री, कलेक्शन सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स-रे सेंटर भी दिशा निदर्ेंशों का पालन करते हुए अनुमति लेकर संचालित होंगे। साथ ही सभी को संदिग्ध मरीजों की सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।

Posted By: Inextlive