शहर में बाइक की डिक्की से नकदी उड़ाने असलहों के बल पर लूट करने और टप्पेबाजी को अंजाम देने वाले गैंग के साथ चार बदमाशों संग पुलिस की मुठभेड़ हुई. गुरुवार रात करीब सवा दो बजे छावनी स्टेशन रोड पर दो बाइक सवार चार बदमाशों की लोकेशन मिलने पर तीन थानों की पुलिस और स्वॉट टीम ने घेराबंदी की.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कैंट इंस्पेक्टर की जीप पर गोली दागकर भागने की कोशिश पर पुलिस ने क्रास फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में चारों घायल हो गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक ग्लाक पिस्टल, खोखा, कारतूस सहित तीन असलहे, लूट की 55 हजार रुपए नकदी, डिक्की तोडऩे में इस्तेमाल किया जाने वाला नुकीला हथियार और दो बाइक बरामद हुई हैं। एनकाउंटर की कार्रवाई में तीन पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए।बड़हलगंज में वारदात के बाद बढ़ी तलाश


शहर और आसपास एरिया में डिक्की तोड़कर नकदी उड़ाने और टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ गई थीं। बड़हलगंज, कैंपियरगंज और कौड़ीराम में हुई घटनाओं की छानबीन में पुलिस जुटी थी। सभी जगहों पर वारदातों में शामिल बदमाशों की कद-काठी, हुलिया और बाइक का सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने मिलान किया। तो लगा कि एक ही गैंग की करतूत हैं जो शहर में किसी एरिया में रहकर वारदात कर रहा है। सर्विलांस के जरिए पुलिस ने ट्रैकिंग शुरू की तो सामने आया कि दो बाइक सवार चार बदमाश मोहद्दीपुर के पास मौजूद हैं। कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने इसकी सूचना वायरलेस पर देते हुए बदमाशों का पीछा कर लिया। एम्स के पास जाकर बदमाश छावनी स्टेशन की तरफ भाग निकले। एक तरफ से शाहपुर इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा, दूसरी ओर से चिलुआताल के एसएचओ विनोद अग्निहोत्री, स्वॉट प्रभारी मनीष यादव और कांस्टेबल रोहित यादव भी फोर्स के साथ आ गए।घेराबंदी करने पर पुलिस पर झोंक दिया फायर पुलिस उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने कैंट इंस्पेक्टर की जीप पर फायर झोंक दिया। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वह बच। बचाव में पुलिस ने भी बदमाशों की बाइक पर टारगेट करके गोली दागनी शुरू कर दी। पैरों में गोली लगने से बदमाश गिर पड़े। उनके पास असलहा होने से पुलिस टीम करीब नहीं जा पा रही थी। एनकाउंटर की सूचना पर एसएसपी डॉ। विपिन ताडा, एसपी सिटी, सीओ श्यामदेव सहित भारी पुलिस बल और फॉरेसिंक टीम पहुंची। बदमाशों को काबू करके उनकी तलाशी लेते हुए पुलिस ने असलहों को जब्त कर लिया। पूछताछ में बदमाशों की पहचान बिहार, कटिहार के जुराबगंज नवा टोला निवासी करन उर्फ संजय, वीरेंद्र, शिवा और हैरान के रूप में हुई।देवरिया और संतकबीर नगर में सामने आया था नाम

पकड़े बदमाशों ने पुलिस को बताया कि कैंपियरगंज के रामचौरा में बाइक की डिक्की तोड़कर नकदी गायब करने, बांसगांव के कौड़ीराम में डिक्की तोड़कर रुपए लेकर भागने सहित आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम चुके हैं। इसके अलावा देवरिया और संतकबीर नगर जिलों में लूट, चोरी, मर्डर की कोशिश, गैंगेस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में शातिर पहले भी जेल जा चुके हैं। इस टीम में हैरान नया सदस्य हैं। करन उर्फ लालता के खिलाफ आठ, वीरेंद्र के खिलाफ दो, शिवा और हैरान के खिलाफ दो-दो मुकदमे ही दर्ज हैं। कुशीनगर जिले में लूटी थी सरकारी पिस्टल बदमाशों के पास से बरामद सरकारी पिस्टल वर्ष 2014 में कुशीनगर जिले के जटहां थाने से लूटी गई थी। तत्कालीन एसएचओ पवन कुमार सिंह से बवाल के दौरान मारपीट करके बदमाश पिस्टल लूट गए थे। पुलिस का कहना है कि एक ही गांव के बदमाशों का गैंग यूपी सहित देश के कई राज्यों में एक्टिव हैं। होटल में ठहरने वाले बदमाश चंद दिनों के लिए किसी शहर में पहुंचते हैं। बैंक के विदड्राल काउंटर पर 10 से 15 हजार रुपए कैश लेकर रेकी करते हैं। किसी व्यक्ति के अधिक रकम निकालने की सूचना देकर वारदात करके बिहार चले जाते हैं।

एनकाउंटर में घायल हुए बदमाशों ने जिले में हुई चार घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली है। बिहार, कटिहार का यह गैंग देश के कई राज्यों में एक्टिव है। वारदात करने के लिए यह लोग बाइक, नए सिमकार्ड और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive