-पीएचडी के लिए 1 जुलाई को होने वाला एग्जाम पोस्टपोन

-कोरोना का कहर थमने पर फिर जारी होगी नई डेट

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों (अंशकालिक और पूर्णकालिक) में प्रवेश हेतु 1 जुलाई को आर्गनाइज होने वाला एंट्रेंस एग्जाम पोस्टपोन कर दिया गया है। एग्जाम की नई डेट की घोषणा अलग से की जाएगी। कैंडिडेट इस संबंध में और जानकारी के लिए एमएमएमयूटी की वेबसाइट देख सकते हैं।

कोविड-19 की वजह से पोस्टपोन हुई डेट

बता दें कि इस बार नए सेशन की शुरूआत में मालवीय एंट्रेंस टेस्ट- 2020 की अधिसूचना जारी करते हुए विवि ने पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए 1 जुलाई और शेष पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 9 मई की डेट तय की थी। लेकिन कोविड- 19 को लेकर हुए देश व्यापी लॉक डाउन के चलते यूनिवर्सिटी ने 9 मई को प्रस्तावित एंट्रेंस एग्जाम 25 जुलाई को कराने का निर्णय लिया था। हालांकि पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की डेट में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा को भी पोस्टपोन करने का निर्णय लिया है। समन्वयक प्रो। एसपी सिंह ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु नई डेट की घोषणा अलग से की जाएगी। समस्त इच्छुक अभ्यर्थी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट नियमित देखते रहें।

Posted By: Inextlive