- नगर निगम की तमाम कवायदों के बाद भी शहर को बैन पॉलीथिन से नहीं मिल सका छुटकारा

- अब बनाई गई रिटायर्ड फौजियों की इन्फोर्समेंट टास्क फोर्स, मनमानी करने वालों से जुर्माना वसूलेगी टीम

GORAKHPUR: सिटी को बैन पॉलीथिन से छुटकारा दिलाने की तमाम कवायदें करने के बावजूद नगर निगम 30 टन पॉलीथिन जब्त कर ही हांफने लगा है। हाल ये है कि निगम की ओर से लगातार अभियान चलने के बावजूद सिटी में खुलेआम बैन पॉलीथिन का यूज हो रहा है। यही वजह है कि सिटी को पूरी तरह पॉलीथिन मुक्त करने के लिए निगम इन्फोर्समेंट टास्क फोर्स (ईटीएफ) का सहारा लेगा। रिटायर्ड आर्मी पर्सनल्स से बनी ये टीम बैन पॉलीथिन की बिक्री और इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से सख्ती से निपटेगी। टीम दुकानों पर पहुंचेगी और बैन पॉलीथिन मिला तो तत्काल मौके पर ही जुर्माने के साथ कार्रवाई होगी। ये अभियान शुरू भी कर दिया गया है।

कार्रवाई की नहीं डर, टीम वसूलेगी जर्माना

बता दें, शहर में बड़े पैमाने पर पॉलीथिन का इस्तेमाल होता है। चोरी छिपे अभी भी बाहर से पॉलीथिन की सप्लाई की जा रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम और प्रशासनिक अमले ने गीडा एरिया के जबदस्त कार्रवाई की और कई फैक्ट्रियों और बिक्री करने वाले थोक कारोबारियों के गोदाम भी सील किए गए। लेकिन बावजूद इसके शहर के दुकानदारों में कार्रवाई का डर नहीं दिख रहा। खुलेआम बैन पॉलीथिन का यूज हो रहा है। सिटी के फल व सब्जी मार्केट में इसका इस्तेमाल जोरों पर हो रहा है। इसे देखते हुए नगर निगम ने पूरी तरह से शहर से बैन पॉलीथिन का सफाया करने के लिए ये टास्क फोर्स बनाई है।

नगर निगम के अभियान में जब्त हुई बैन पॉलीथिन - 30 टन

दुकानदारों से वसूल किया गया जुर्माना - 10 लाख

पॉलीथिन के नुकसान

- री-यूज के लिए स्टेबलाइज के दौरान कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं।

- पॉलीथिन में खाने का सामान रखने से हार्मफुल केमिकल शरीर में भी चले जाते हैं।

- लीवर फेल्योर, ब्रेन और किडनी फेल्योर होने जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

- इस्तेमाल कर फेंका गया पॉलीथिन हजारों साल तक पड़ा रहता है।

- पॉलीथिन नालियों या नालों में पहुंच उसके प्रवाह को रोक देता है।

- पानी का बहाव रुकने से गंदगी, बदबू और कई बीमारियां फैलती है।

- जमीन के नीचे पड़ा पॉलीथिन पेड़-पौधों के विकास में बाधा बनता है।

- जलने पर पॉलीथिन के हानिकारक कण पर्यावरण और इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं।

वर्जन

पॉलीथिन बैन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब टास्क फोर्स को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ईटीएफ टीम मनमानी करन वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करेगी।

- डीके सिन्हा, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive