GORAKHPUR : गोरखपुराइट्स के लिए खुशखबरी है. महानगर विद्युत वितरण निगम सिटी के ओवरलोड सब स्टेशनों के लोड को करने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत सिटी के ओवरलोड सब स्टेशन पर एक एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. सिटी के कुछ सब स्टेशनों पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.


यहां लगेंगे एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर शाहपुर, राप्तीनगर, पादरीबाजार और तारामंडल सब स्टेशन पर एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। गर्मी हो या ठंडी सभी मौसम में इन सब स्टेशनों पर ओवरलोड की प्रॉब्लम बनी रहती है। शाहपुर में ओवरलोड के चलते हुई रोस्टिंग के कारण कई बार हंगामा भी हो चुका है। तारामंडल सब स्टेशन पर ओवरलोड के चलते कई बार रूटीन कटौती का शिड्यूल भी बढ़ाना पड़ा जाता है। इन सब स्टेशनों पर एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर लगाने से इन एरिया के लगभग 1 लाख कंज्यूमर्स को लो वोल्टेज से निजात मिल जाएगी।ओवरलोड की प्रॉब्लम सिटी से समाप्त हो जाए, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सब स्टेशनों पर एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर पहुंच गए हैं। जल्द ही लगाने का काम शुरू हो जाएगा।एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive