पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स के 750 बेड के अस्पताल का इनॉगरेशन कर दिया है. इसके बाद से लोगों को इलाज की सुविधा मिलने लगी है. एम्स में पेशेंट्स की संख्या बढ़ गई है. पड़ोसी देश नेपाल बिहार और जिले के आसपास के पेशेंट्स ट्रीटमेंट कराने के लिए आने लगे हैं. इन दिनों एम्स की ओपीडी में भी इजाफा होने लगा हैं. पेशेंट्स की प्रति दिन ओपीडी 1700 से 1800 हो रही है. वहीं अभी तक 205 पेशेंट्स का ऑपरेशन किया जा चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पहली बार ब्रेस्ट कैंसर के पेशेंट्स की सर्जरी की जानी है, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। यह सर्जरी एक-दो दिनों में की जाएगी। वहीं 300 बेड वाले वार्ड में 20 पेशेंट्स को भर्ती किया गया है। अब तक 205 ऑपरेशनदैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम गुरुवार हेल्थ सुविधाओं का जायजा लेने के लिए एम्स पहुंची। मीडिया प्रभारी डॉ। शंशाक शेखर ने बताया कि एम्स में इलाज शुरू हो चुका है। 14 मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और मेमोग्राफी की भी शुरुआत हो चुकी है। इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट में पेशेंट भर्ती किए जा रहे हैं। अभी तक 205 पेशेट्स का ऑपरेशन किया जा चुका है। 300 बेड वाले वार्ड में 20 पेशेंट्स एडमिट हैं जिनका इलाज चल रहा है। मेमोग्राफी के जरिए कैंसर पेशेंट का इलाज शुरू कर दिया गया है। इन डिपार्टमेंट की चल रही ओपीडी - बाल रोग विभाग


- चेस्ट रोग विभाग-1700-1800 की एम्स में प्रतिदिन की ओपीडी

- सर्जरी - स्किन रोग विभाग- स्त्री व प्रसूता रोग विभाग- आई रोग विभाग - शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग - कैंसर विभाग - मेडिसिन विभाग - फैमिली मेडिसिन - आर्थो रोग विभाग - नाक, कान व गला रोग विभाग - मानसिक रोग विभाग - दंत रोग विभाग स्टैटिस्टिक -

-20 पेशेंट 300 बेड वाले वार्ड में एडमिट - 250 का एम्स में अब तक पेशेंट््स का ऑपरेशन- कैंसर के पेशेंट की पहली सर्जरी, एम्स में यह पहला क्रिटिकल ऑपरेशन हैं -200 बेड का रैन बसेरा चालू साढ़े तीन साल से कैंसर से सफर कर रहे हैं। दो ऑपरेशन हो चुके हैं। रिकवरी नहीं हुई है और कोई चांस भी नहीं हैं। सिर्फ दवाएं चल रही हैं। पेशेंट के लिए एम्स मददगार हैं। देवा नंद सिंह, सहारा इस्टेट अंडर आर्म में गांठ बन गया था। एम्स की ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंची तो डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। 40 दिनों से इलाज चल रहा है। पिछले शुक्रवार को ऑपरेशन हुआ। पानमती देवी, कप्तानगंज काफी समय से स्तन में गांठ बन गया था। 15 दिन पहले ओपीडी में दिखाने आई। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। भर्ती करने के बाद बुधवार को ऑपरेशन किया गया। अब काफी आराम हैं। रीना यादव, बेलीपार पीएम और सीएम की पहल पर पूर्वांचल वालों के लिए एम्स में अच्छी फैसिलिटी है। यहां के डॉक्टर और स्टाफ काफी मदद कर रहे हैं। आठ दिन पहले ऑरेशन हुआ है। नंद किशोर श्रीवास्तव, बिछिया

Posted By: Inextlive