सिटी में अब लोगों को बदमाशों से ज्यादा खाकी वर्दी वाले लुटेरों से खतरा है. आसपास के शहरों से आने वाले व्यापारियों को निशाना बनाकर यह शातिर गायब हो जा रहे हैं. शनिवार को नौतनवां के मोबाइल कारोबारी से कोतवाली एरिया के गोलघर काली मंदिर के पास पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने 1.50 लाख रुपए उड़ा दिए. बीते 17 अक्टूबर को भी बदमाशों ने कोतवाली एरिया के साहबगंज मंडी में एसटीएफ का दरोगा बनकर व्यापारी से रुपए उड़ाए थे. पुलिस अभी इन बदमाशों की परछाई भी नहीं छू सकी थी कि इससे पहले कोतवाली एरिया में ही दूसरी वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने नई चुनौती खड़ी कर दी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के रहने वाले योगेंद्र नाथ चौधरी नौतनवां में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह यहां गोलघर स्थित बदलेव प्लाजा में मोबाइल की खरीदारी के लिए जा रहे थे। अभी वह गोलघर काली मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें पहले से घात लगाए तीन युवकों ने पुलिस बनकर रोक लिया। योगेंद्र के पास एक काला बैग भी था, जिसमें उन्होंने 1.50 लाख रुपए रखे थे। युवकों ने कहा, साहब चेकिंग के लिए बुला रहे हैं। योगेंद्र उनकी बातों में आकर चेकिंग कराने चले गए। इस बीच युवकों ने बेहद सफाई से उनके बैग से रुपए उड़ा दिया और बैग चेक करके उन्हें छोड़ दिया। कुछ दूर पहुंचने पर योगेंद्र ने जब बैग चेक किया तो रुपए बैग में नहीं मिले। यह देख वह हैरान हो गए। वापस जाकर देखा तो चारों युवक वहां से गायब थे। योगेंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। नकली पुलिस बनी मुसीबत


पुलिस की वर्दी पहनकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अब तक की वारदातों में सामने आई बातों को देखकर यह तो तय है कि यह वारदात वही अंजाम दे सकता है, जोकि पुलिस को बारीकी से जानता हो, क्योंकि बदमाशों के चेकिंग करने के अंदाज देखकर कोई भी शक नहीं कर सकता कि वह नकली पुलिस वाले हैं। हालांकि इससे पहले भी कई घटनाओं में नकली पुलिस वालों सामने आते रहे हैं। पुलिस उन वर्दी वाले लुटेरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसके लिए टीमें भी लगाई गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ये बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। हाल के दिनों में हुई घटना -16 अक्टूबर 2021 गीडा के बोक्टा चौराहा के बीइओ पीआरडी ज्योत्सना सिंह का बैग लूटकर बदमाश भाग गए। -15 अक्टूबर 2021 गोला एरिया में सब्जी खरीदने गई महिला की चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए-13 अक्टूबर 2021 सहजनवां एरिया के तिलौरा में मोबाइल लूटने के लिए बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।-12 अक्टूबर 2021 रीड साहब धर्मशाला के पास बदमाशों ने स्कूली सवार दुकानदार को पीटकर 5500 रुपए लूट लिए, ईंट से हमला कर फरार हो गए। -11 अक्टूबर 2021 शाहपुर एरिया में बदमाशों ने मार्निंग वॉक पर निकली महिला की सोने की चेन लूट ली।

- 16 अक्टूबर 2021 कोतवाली एरिया के साहबगंज मंडी में सिद्धार्थनगर के किराना व्यापारी से पुलिस वाला बनकर 80 हजार की लूट।

राह चलते ये बरतें सावधानी- पुलिस वाला बनकर कोई चेकिंग करने की कोशिश करे तो शोर मचाएं। - अधिक नकदी होने पर किसी संदिग्ध को अपने सामान की तलाशी न लेने दें।- बिना वर्दी के पुलिस कर्मचारी राह चलते किसी की तलाशी नहीं लेते हैं। - यदि कोई संदिग्ध नजर आए, कोई ऐसी हरकत करे तो नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें। - बाजार जाते समय किसी रास्ते में किसी के झांसे में न आए। संदेह होने पर जरूर विरोध करें। काली मंदिर एरिया में दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। सीओ कोतवाली के नेतृत्व में बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। - सोनम कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive