सहजनवां एरिया के डोमहर माफी निवासी सीआरपीएफ जवान महेंद्र प्रताप सिंह का असम में निधन हो गया. बताया गया है कि 16 अगस्त की रात भोजन करने के बाद सोते समय बेहोशी की हालत में गिर पड़े. इसके बाद हॉस्पिटल ले जाते समय महेंद्र प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को असम से जवान का शव उनके पैतृक गांव डोमहर माफी पहुंचा. इसके बाद शुक्रवार को कालेसर मोक्षधाम पर सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ महेंद्र को अंतिम विदाई दी. जवान को बड़ी बेटी प्रिया सिंह और बेटे विश्वजीत सिंह ने मुखाग्नि दी.


गोरखपुर (ब्यूरो).महेंद्र प्रताप सिंह जून में 10 दिन की छुट्टी पर घर आये थे। इसके पहले इनकी तैनाती छत्तीसगढ़ में थी। 25 जून को वह अपने तैनाती स्थल पर पहुंचे। 27 जून को असम ट्रांसफर हो गया। इस दौरान उनको 10 दिन छुट्टी भी मिल गई। 2 अगस्त को वह अपने नए तैनाती स्थल पर पहुंचे थे। महेंद्र की दो बेटियां प्रिया, शिल्पा और 17 साल का एक बेटा विश्वजीत है।बेटी की शादी की ख्वाब रह गया अधूरा


सीआरपीएफ जवान ने अपनी बड़ी बेटी प्रिया की शादी भी तय कर दी थी, जिसकी 31 मई को सगाई भी हो चुकी थी। 10 फरवरी को तिलक और 13 फरवरी शादी फिक्स करने के बाद तैयारी में जुट गए थे। मगर अब सारे ख्वाब अधूरे ही रह गए। जवान पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। अंतिम विदाई के समय भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

Posted By: Inextlive