बुधवार से शुरू हुई बारिश ने आम जनमानस को जहां राहत दी वहीं किसानों के लिए जिंदगी बनकर आई. सूखे की आशंका के बीच सहमे किसान बारिश के आने पर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब फसल सूखने से बच जाएगी. देर से सही इंद्रदेव की कृपा किसानों पर मेहरबान हो गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हर साल समय से बारिश हो जाने पर किसान खेतों में धान के बीज की रोपाई समय से कर लेते थे। लेकिन इस साल करीब एक महीने बारिश के देरी होने पर खेतों में बीज सूख रहे थे। कुछ किसान पंपिंग सेट से पानी चलाकर फसल बचा रहे तो अधिकांश बारिश के इंतजार में थे। रोजना आसमान में बादलों के लिए टकटकी लगाए इंद्रदेव से बारिश की मनुहार कर रहे थे। बुधवार सुबह बारिश की बूंदे गिरीं तो किसानों के चेहरे खिल गए। खेतों में लबालब पानी भरा तो वह खुशी से झूम उठे। हरे भरे हो गए बीज
विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत बिलारी के किसान धनंजय पांडेय ने कहा कि बारिश से खेतों में रोपे गए धान के बीज हरे-भरे हो गए हैं। अब धान के फसल की पैदावार अच्छी होने की संभावना है। बारिश से गर्मी से भी निजात मिली है। सरदारनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर रकबा के किसान राम आशीष यादव ने बताया कि पहले तो लग रहा था कि फसल बर्बाद हो जाएगी, लेकिन बारिश से फसलों को नई जिंदगी मिल गई है। सिंचाई के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Posted By: Inextlive