- 3672 पहली व 904 को लगाई गई दूसरी डोज

GORAKHPUR पैडलगंज की रहने वाली जशवंत आई, जो अपनी उम्र 100 वर्ष बता रही थीं, वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंची। पहचान पत्र न होने की बात कहते हुए उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए कई बार जिम्मेदारों से आग्रह किया। लेकिन सिस्टम के आगे बेबस मेडिकल स्टाफ ने पहचान पत्र लेकर आने की बात करते रहे। काफी देर तक बुजुर्ग महिला अपने बारी का इंतजार करती रही, लेकिन पहचान पत्र न होने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा।

नहीं आए बेनिफिशियरी

वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में बनाए गए बूथ पर वैक्सीन लगाने वाली मेडिकल स्टाफ लाभार्थियों का इंतजार करती रहीं, शुक्रवार को टीकाकरण के लिए कुल 84 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 4576 का टीकाकरण हुआ। 3672 को जहां पहला और 904 को दूसरी डोज दी गई। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज पांडेय ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अब धीरे-धीरे बूथ बढ़ाए जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

16 अप्रैल को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 84

टारगेट - 8400

फ‌र्स्ट डोज - 3672

सेकेंड डोज - 904

टोटल - 4576

कोविड वैक्सीनेशन में अब फिर से तेजी लाई जाएगी। बूथ बढ़ाए जाएंगे। वैक्सीन पर्याप्त है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए टीम भी बढ़ाई जाएगी।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive