- शहीद रवीन्द्र सिंह की स्मृति में खेले जा रहा है खेल महोत्सव में जारी है जोर-आजमाइश

- आज खेले जाएंगे कॉम्प्टीशन के फाइनल मुकाबले

GORAKHPUR: शहीद रवीन्द्र सिंह की स्मृति में खेले जा रहे खेल महोत्सव में खिलाडि़यों के बीच जोर-आजमाइश जारी है। मंगलवार को फुटबॉल, वॉलीबाल व हॉकी के मुकाबले हुए। इसमें वॉलीबाल के कड़े मुकाबलों के बीच गगहा और रायपुर ने फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को दोनों टीम्स के बीच खिताबी जंग होगी। वहीं मंगलवार को इवेंट की शुरुआत फुटबॉल कॉम्प्टीशन से हुई। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रूप कुमार सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर गेम का उद्घाटन किया।

शाम में ऑर्गनाइज हुआ हॉकी

इवनिंग सेशन में वॉलीबाल और हॉकी का मुकाबला हुआ। चीफ गेस्ट के तौर पर महंत कालीबाड़ी रविंद्र दास ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। गेस्ट का वेलकम आयोजन सचिव और भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव अदित्य प्रताप सिंह आगू ने किया। इस मौके पर श्रवण सिंह, खेल महोत्सव अध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, संयोजक अरुणेश शाही, मनीष सिंह, भानु प्रताप सिंह, विश्वकर्मा द्विवेदी, राजेश सिंह, सावन सिंह, सतीश सिंह, अनिमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बुधवार को कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, हॉकी और फुटबाल फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

यह रहा रिजल्ट -

फुटबॉल -

- पहले सेमीफाइनल में पूर्वांचल क्लब ने एफसी क्लब को 3-0 से हराया।

- दूसरे सेमीफाइनल में स्टार जूनियर क्लब वॉक ओवर लेकर फाइनल में पहुंची।

वॉलीबाल -

- पहले क्वार्टर फाइनल में भैरवपुर ने भक्सा को 25-18, 18-25, 25-20 से हराया।

- दूसरे क्वार्टर फाइनल में रामपुर ने बनगांव को 25-18, 25-22 से शिकस्त दी।

- तीसरे क्वार्टर फाइनल में भगवानपुर ने जूनियर इंस्टीट्यूट को 25-23, 27-25 से मात दी।

- चौथे क्वार्टर फाइनल में गगहा ने नंदानगर को 25-16, 25-19 से हराया।

- पहले सेमीफाइनल में गगहा ने भैरवपुर को 25-23, 21-25, 25-20 से शिकस्त दी।

- दूसरे सेमीफाइनल में रामपुर ने भगवानपुर को 25-21, 25-20 से हराया।

हॉकी -

पहले सेमीफाइनल में एफसीआई ने लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी को 2-1 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में एमएसआई ने शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी को 2-1 से शिकस्त दी।

Posted By: Inextlive