Gorakhpur: मिसिंग चाइल्ड की तलाश अब आसान होगी. इंडियन गवर्नमेंट इसके लिए एक वेबसाइट डेवलप किया है. इस साइट पर देश भर के मिसिंग चाइल्ड की पूरी जानकारी अपडेट की जाएगी. साइट पर जाते ही मिसिंग के बारे में पूरी डिटेल मिल जाएगी. पब्लिक को भी इस साइट का फायदा मिलेगा. हालांकि यह सिस्टम तभी कामयाब हो सकेगा जब थानों की पुलिस सक्रियता से काम करेगी. यहां तो थानों में गुमशुदगी दर्ज करने में लापरवाही की जाती है.

नेशनल ट्रेकिंग सिस्टम फॉर मिसिंग एंड वुलनेरेबल चिल्ड्रन
पुलिस कर्मियों का कहना है कि मिनस्ट्रिी आफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के अंडर बने इस पोर्टल का मकसद कंट्री के सभी बच्चों को खोजना है। इस पर सभी गुमशुदा बच्चों का डाटा बेस और उनकी फोटोग्राफ अपलोड की जा रही है। साइट पर मिसिंग चाइल्ड के मिलने की इनफार्मेशन भी जारी की जाएगी। इससे कहीं भी, कभी भी मिसिंग चाइल्ड की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली जा सकेगी। मोबाइल पर भी इसका फायदा मिल सकेगा।
सभी जिलों की पुलिस कर रही है अपडेट
गवर्नमेंट ने साइट पर डाटा अपलोड करने का निर्देश सभी जिला पुलिस प्रमुखों को दिया है। डीसीआरबी की तरफ से इस साइट पर डाटा फीड किया जा रहा है। सभी थानों से मिसिंग चाइल्ड की डिटेल मंगाकर डाटा फीड किया जा रहा है। यूपी के सभी जिलों की पुलिस इस पर तेजी से काम कर रही है। गोरखपुर पुलिस ने भी रात दिन एक कर दिया है। www.trackthemissingchild.gov.in पर जाकर इसके बारे में जानकारी पाई जा सकती है।
निश्चित रुप से यह पब्लिक के लिए फायदेमंद है। इससे कहीं भी, कभी किसी मिसिंग चाइल्ड की जानकारी ली जा सकेगी। वेब साइट पर डाटा मौजूद होने से वर्ल्ड में कहीं भी प्राब्लम नहीं आएगी।
परेश पांडेय, एसपी सिटी

 

report by : arun.kumar@inext.co.in

Posted By: Inextlive